पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की लग्जरी कारों की हुई नीलामी
पिछले महीने आयकर विभाग ने नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कई पेंटिंग और कलाकृतियों की नीलामी कर 59.37 करोड़ रुपये जुटाए थे.
नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से पैसे वसूलने की प्रक्रिया में उनकी दर्जनभर लक्जरी कारों को नीलाम किया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बताया कि इन कारों की नीलामी 3.29 करोड़ रुपये में की गई. ईडी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (मनी लॉन्ड्रिंग कानून) के तहत इन गाड़ियों को कुर्क किया था.
एक बयान के मुताबिक, मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन ने 25 अप्रैल को इन कारों की ई-नीलामी की. कुल 13 कारों में 11 मोदी और दो चोकसी की हैं. इसमें से कुल 12 कारों के लिए 3,28,94,293 करोड़ रुपये की बोली सफल रही. नीलाम होने वाली 12 कारों में से 10 मोदी और दो चोकसी की हैं.
कोर्ट से ली गई थी नीलामी की अनुमति ईडी ने मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग विशेष अदालत से मार्च में ही दोनों आरोपियों की 13 कारों की नीलामी की अनुमति ले ली थी. ईडी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है.
पेंटिंग की भी हो चुकी है नीलामी इससे पहले पिछले महीने आयकर विभाग ने नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कई पेंटिंग और कलाकृतियों की नीलामी कर 59.37 करोड़ रुपये जुटाए थे. बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी को हाल ही में लंदन में गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट का आदेश- गड़बड़ी करने वाले बैंकों और बड़े कर्जदारों की जानकारी नहीं छुपा सकता रिज़र्व बैंक
प्रधानमंत्री ने कच्छ की कहानी सुनाई लेकिन प्यासे बुंदेलखंड के लिये कुछ नहीं किया- अखिलेश यादव
ये भी देखें: छापेमारी पर उठने वाले सवालों पर पीएम मोदी का बयान, बोले-'जो चोरी करता है वही पकड़ा जाता है'