नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर फरार हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. नीरव मोदी को उसके वकील ने कहा है कि वह मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी ललित मोदी और फरार शराब कारोबारी विजय माल्या की तर्ज पर लंदन में शरण लें. नीरव मोदी की लंदन में भी संपत्ति है.
वहीं नीरव के बिजनेस पार्टनर मेहुल चोकसी ने अमेरिका में शरण मांगी है. उसने अमेरिकी अधिकारियों से तीन मई को शरण मांगी थी. जांच एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक मेहुल न्यूयॉर्क के ब्रोक्स इलाके में नीना सेठ और गीता चोकसी के घर पर रह रहा है.
लंदन में है नीरव मोदी?
19 मई को ईडी सूत्रों ने बताया था कि, नीरव मोदी फिलहाल सिंगापुर के पासपोर्ट पर लंदन में हैं जबकि उनका भाई निशाल मोदी बेल्जियम के पासपोर्ट पर एंटवर्प में हैं. नीरव की बहन पूर्वी मेहता बेल्जियम पासपोर्ट पर फिलहाल हांगकांग में हो सकती हैं. सूत्र ने कहा कि पूर्वी के पति मयंक मेहता के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है और वह हांगकांग और न्यूयॉर्क के बीच घूम रहा है.
आपको बता दें कि 13,000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले को लेकर जनवरी में सीबीआई की प्राथमिक दर्ज होने के साथ ही नीरव मोदी भारत छोड़कर फरार हो गया था. नीरव मोदी और उसके करीबियों ने 2011-17 के दौरान लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के माध्यम से घोटाले किये.
हाई कोर्ट ने नीरव मोदी की कंपनी से कहा 'भगोड़े नीरव मोदी को वापस बुलाओ'
घोटाला उजागर होने के बाद देशभर में सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग कार्रवाई कर रही है. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है. वहीं ऐजेंसियों द्वारा बार-बार पूछताछ के लिए समन भेजे जाने के बावजूद न तो नीरव मोदी और न ही मेहुल चोकसी उपस्थित हुआ है. नीरव और मेहुल के वकीलों का दावा है कि झूठे आरोप हैं और जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
PNB स्कैम: नीरव मोदी के खिलाफ हांगकांग की अदालत में बैंक ने दाखिल की याचिका