नई दिल्लीः 11,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले की चर्चा 6 दिन से पूरे देश में छाई हुई है. आज पीएनबी घोटाले के ताजा अपडेट के मुताबिक सीबीआई ने पीएनबी की मुंबई की ब्रैडी हाउस ब्रांच को सील कर दिया है. ये वही ब्रांच है जहां से घोटाला पकड़ा गया है. कई दिनों से इस मामले को लेकर नई-नई बातें और तथ्य सामने आ रहे हैं. आरबीआई, सरकार राजनेताओं जांच एजेसिंया इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं और आज योग गुरू बाबा रामदेव ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.


बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही नीरव मोदी जैसों को उनकी असली जगह पहुंचाएंगे. नीरव मोदी को उनके गलत कामों की सजा जरूर मिलेगी और सरकार उनसे पैसे भी वसूल करेगी. बाबा रामदेव ने कहा कि जहां पीएम मोदी देश को विकसित कर रहे हैं वहीं कुछ और मोदी देश को शर्मसार कर रहे हैं.


बाबा रामदेव ने नीरव मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीरव मोदी और ललित मोदी जो भी ऐसे काम करता है वो लोग इस तरह का काम करके देश को शर्मसार कर रहे हैं. लोग घोटाले करके देश को बदनाम करते हैं और देश की छवि को नुकसान पहुंचता है. नीरव मोदी को उसके पापों का फल मिलेगा.


पीएनबी की ब्रांच सील
11,500 करोड़ के घोटाले के बाद जांच के घेरे में आई पीएनबी मुंबई की ब्रैडी हाउस ब्रांच को सीबीआई ने सील कर दिया है. इस ब्रांच में अब बैंक के कर्मचारी भी नहीं आएंगे. इस ब्रांच में अब जांच होगी कि आखिर इतने बड़े घोटाले को कैसे अंजाम दिया गया.


जांच एजेंसियों को सौंपे दस्तावेज
पीएनबी ने घोटाले से जुड़े दस्तावेज जांच एजेंसियों को सौंप दिए हैं. यूपीए और एनडीए दोनों ही सरकारों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया था जिसके कारण 11 हजार 500 करोड़ रुपये का ये घोटाला हुआ. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी दोनों ही फिलहाल फरार हैं.