पीएनबी घोटाला: पीएनबी ने 19 फरवरी से अब तक 1415 कर्मचारियों का ट्रांसफर, नीरव मोदी पर बढ़ी सख्ती
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों को लेकर DRI ने भी जांच शुरू कर दी है. DRI के सूत्रों की माने तो 21फरवरी को मुम्बई में कई ठिकानों पर रेड की गई और सर्च किया गया.
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक ने कार्रवाई तेज कर दी है. 19 फरवरी से लेकर अब तक बैंक के 1,415 कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जा चुका है. इसके साथ ही सरकार ने घोटाले के आरोपी नीरव मोदी पर भी सख्ती बढ़ा दी है.
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों को लेकर DRI ने भी जांच शुरू कर दी है. DRI के सूत्रों की माने तो 21फरवरी को मुम्बई में कई ठिकानों पर रेड की गई और सर्च किया गया. आज भी DRI ने रेड और सर्च ऑपरेशन चलाया.
DRI को कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें दूसरी जांच एजेंसियों के साथ मिलकर खंगाला जा रहा है. एक्सपोर्ट इम्पोर्ट से जुड़े मामलों में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने किस तरह सरकार को चुना लगाया है. इसकी जांच की जा रही है.
DRI के सूत्रों की माने तो सबसे बड़ी बात ये है सर्च के दौरान कई ठिकाने फर्ज़ी निकले, जिससे ये साफ हो जाता है कि मामा भांजे की जोड़ी फर्जी नाम पतो पर काला कारोबार कर रहे थे. डीआरआई अब जांच एजेंसियों के साथ मिलकर बरामद हुए दस्तावेजों को खंगाल रही है.