(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PNB घोटाला मामला: राहुल गांधी ने वित्त मंत्री जेटली, उनकी बेटी पर लगाए गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने पीएनबी घोटाला मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेटली ने अपनी वकील बेटी को इस घोटाले में बचाया है. राहुल ने ये भी कहा कि घोटाला सामने आने से एक महीने पहले जेटली की बेटी को फीस के रूप में मोटी रकम दी गयी है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएनबी घोटाला मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेटली ने अपनी वकील बेटी को इस घोटाले में बचाया है. राहुल ने ये भी कहा कि घोटाला सामने आने से एक महीने पहले जेटली की बेटी को फीस के रूप में मोटी रकम दी गयी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
राहुल ने ट्वीटर पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अब पता चला कि हमारे वित्त मंत्री इस मामले पर चुप क्यों थे. वो इस वजह से चुप थे क्योंकि उन्हें अपनी वकील बेटी को बचाना था जिसे आरोपी ने घोटाला उजागर होने के एक महीने पहले ही बड़ी रकम दी थी. राहुल ने सवाल उठाते हुए पूछा कि सीबीआई अगर जांच के दौरान दूसरी लॉ फर्मों पर छापेमारी कर सकती है तो अरुण जेटली की बेटी की फर्म पर छापेमारी क्यों नहीं की गई?
It's now revealed that our FM's silence on the PNB SCAM was to protect his lawyer daughter, who was paid a large retainer by the accused just a month before the SCAM became public. When other law firms of the accused have been raided by the CBI, why not hers? #ModiRobsIndia https://t.co/As9y9Dv0RZ
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 12, 2018
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी 29 हजार करोड़ के PNB घोटाले को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है. राहुल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए केजरीवाल ने पूछा कि जेटली जी, अब मानहानि का केस नहीं करेंगे? या सेटिंग है? आम आदमी पार्टी ने इस विवाद में अरूण जेटली से इस्तीफा मांगा है.
Jaitley ji, defamation case now? Ya setting hai? https://t.co/CcgqUbWVxl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 12, 2018
क्या है बैंकिंग घोटाला
बताते चलें कि पीएनबी और अन्य बैंकों के अधिकारियों से मिलीभगत कर हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी जैसे कुछ बड़े कारोबारियों ने नियमों की अनदेखी कर बैंकों से लोन लिया और उसे वापस नहीं किया. पीएनबी ने माना है कि कुछ लोगों की मिलीभगत से कुछ खातेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए ये घपला किया गया है.
बैंक का ये भी कहना है कि इस लेनदेन के आधार पर ऐसा लगता है कि दूसरे बैंकों ने भी विदेश में भी इन ग्राहकों को एडवांस दिए हैं यानी दूसरे बैंकों पर भी इसका असर पड़ सकता है. इसका असर अभी तक यह हुआ है कि बैंकिंग सेक्टर से जुड़े शेयरों में गिरावट चली आ रही है. घोटाला इतना फैला हुआ है कि इसे करने वालों में हीरा करोबारियों से लेकर पेन बनाने वाले तक शामिल हैं.
देखें वीडियो