PNB घोटाला: बैंक के तीन अधिकारी गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
देश में हुए अबतक के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. ताज़ा मामले में सीबीआई ने घोटाले में शामिल बैंक PNB के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. आज तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मुंबई/नई दिल्ली: PNB घोटाले के प्रमुख आरोपियों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर शिकंजा कसता जा रहा है. PNB घोटाले में जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी. कल PNB के तीन अधिकारी गिरफ्तार कर लिए गए जिनकी आज कोर्ट में पेशी होगी.
सीबीआई ने PNB की ब्रैंडी हाउस ब्रांच से दस्तावेज और कंप्यूटर जब्त किए. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के घर और दफ्तरों पर भी छापे लगातार जारी हैं. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में सीबीआई और ईडी कि ये कारवाई सोमवार के दिन ही शुरू हो गई थी.
ईडी और सीबीआई ने सोमवार के दिन भी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मुंबई के दफ़्तरों और घरों पर छापेमारी और पूछताछ जारी रखी. वहीं पंजाब नेशनल बैंक के तीन उच्च अधिकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में यशवंत जोशी, बेचू तिवारी, प्रफुल सावंत के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि मुंबई स्थित ब्रांडी हाऊस ब्रांच ही वो जगह है जहां यह घोटाला हुआ.
एबीपी न्यूज़ आपको पहले भी बता चुका है कि सीबीआई ने इस ब्रांच के 2010 के बाद के सभी रिकॉर्ड्स, फाइल्स और कंम्यूटर जब्त कर लिया है. मामले में ईडी भी आगे कि जांच में लगी है.
ये भी पढ़ें