नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से जनता पर मंदी के बीच महंगाई की मार पड़ रही है. पहले टमाटर और अब प्याज के बढ़ते दामों से देशभर में हाहाकार मच गया है. कई जगहों पर प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में प्यार अभी भी 80 रुपए किलो मिल रहा है. महंगे प्याज को लेकर जब केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सबकुछ मेरे हाथ में नहीं है.


अभी कहां कितने रुपए किलो मिल रहा है प्याज?




  • झारखंड की राजधानी रांची में 80 रुपए किलो

  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 70 रुपए किलो

  • कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में 85 रुपए किलो

  • पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 100 रुपए किलो

  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 70 से 80 रुपए किलो

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में 70 रुपए किलो

  • ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 80 से 85 रुपए किलो

  • गुजरात के अहमदाबाद  में 100 रुपए किलो

  • आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 75 रुपए किलो

  • बिहार की राजधानी पटना में 70 रुपए किलो

  • तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 80 रुपए किलो


पासवान बोले- 'सबकुछ मेरे हाथ में नहीं'


प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रामविलास पासवान से पूछा गया की प्याज की कीमत आखिर कब तक कम होगी तो उन्होंने सीधा जवाब दिया कि उनके हाथ में सब कुछ नहीं है. पासवान ने दावा तो किया कि सरकार ने कीमत नीचे लाने के लिए कई कदम उठाए हैं. लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे पाए कि आख़िर कीमत कब कम होगी.


रामविलास पासवान ने एक बड़ा खुलासा भी किया की बफर स्टॉक में पड़ा करीब आधा प्याज़ सड़ गया है, जिससे प्याज़ की आपूर्ति बाधित हुई है. खुद पासवान के मुताबिक, सरकार के बफ़र स्टॉक में पड़े 57 हजार टन प्याज़ में से करीब आधा सड़ गया. इसके पीछे पासवान ने तर्क दिया कि राज्य सरकारों की तरफ से मांग नहीं आने के चलते बफ़र में रखा प्याज़ सड़ गया. सरकार ने इस साल अप्रैल में करीब 1.5 लाख टन प्याज का बफ़र स्टॉक तैयार किया था, जिसे कीमत बढ़ने पर इस्तेमाल करना था.


12 दिसम्बर तक भारत पहुंचेगा मिस्र् का प्याज़


उपभोक्ता मंत्रालय, मुताबिक़ सरकार ने मिश्र से 6090 टन प्याज़ आयात करने का फ़ैसला किया है लेकिन प्याज़ को भारत पहुंचने में अभी 15 दिन का वक़्त और लग सकता है. मंत्रालय के मुताबिक़ प्याज़ की खेप 12 दिसम्बर से भारत पहुंचने लगेगी. मतलब साफ है कि प्याज के दाम नीचे आने में अभी कम से कम 15 दिन और लग सकता है.


यह भी पढ़ें-


उद्धव के शपथग्रहण पर शिवसेना ने कहा- आज नया सूर्योदय, देश में 15 अगस्त 1947 जैसा जश्न


अयोध्‍या मामला: मुस्लिम पक्ष के वकील रहे राजीव धवन बोले, 'देश में शांति हिंदू बिगाड़ते हैं मुस्लिम नहीं'


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का दावा: ममता ने मेरे लिए कहा -'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त'


क्रिकेट से दूर MS धोनी से संन्यास पर पूछा सवाल तो बोले- 'जनवरी तक मत पूछो'