नई दिल्ली: राज्यसभा में बुधवार को पोक्सो संशोधन विधेयक पारित कर दिया गया. इस एक्ट के मुताबिक चाइल्ड पोर्नोग्राफी को परिभाषित करते हुए बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में मृत्यु दंड का भी प्रावधान किया गया है. संशोधन पर चर्चा के दौरान ऐसी स्थिति हुई वहां मौजूद सभी सांसद असहज दिखे. जिस समय बिल पर चर्चा चल रही थी उसी समय बीजेपी के सांसद हरनाम सिंह यादव ने कुछ ऐसा कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी नाराज हो गईं.


दरअसल, सदन में हरनाम सिंह यादव बच्चों के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों पर चिंता जता रहे थे. इस दौरान उन्होंने टीवी पर दिखाए जा रहे विज्ञापन और उसपर बजाए जा रहे गानों को लेकर सवाल उठाए. इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव सदन में साझा किया.


सदन में उन्होंने बताया कि एक दोस्त उनके घर आए थे. उन्होंने पॉर्न का जिक्र किया. मैंने उनसे कहा कि मैं पॉपकॉर्न तो जानता था लेकिन पॉर्न के बारे में नहीं जानता था.


हरनाम सिंह की बातों को सुनने के बाद स्मृति ईरानी ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सदन में कई महिला सांसद बैठी हैं पूरा देश हमें देख रहा है तो ऐसी बातें बोलने से बचना चाहिए.


मोदी सरकार को बदनाम करने के लिये फिर सक्रिय हुआ 'अवॉर्ड वापसी गैंग'- गिरिराज सिंह


बिहार: खबर दबाने के लिए रिश्वतखोरी की बजी घंटी, एबीपी न्यूज़ पर देखिए बड़ा खुलासा