Odisha: अपने आवास पर मृत पाए गए जज, गर्दन पर मिले चोट के निशान
Judge Death: ओडिशा के कटक में एक 49 वर्षीय न्यायाधीश की मौत से सनसनी फैल गई है. जज अपने आवास पर मृत पाए गए.
Judge Found Dead: ओडिशा (Odisha) के कटक (Cuttack) में एक विशेष पॉक्सो न्यायाधीश (POCSO Judge) शुक्रवार को अपने आधिकारिक आवास पर मृत पाए गए. 49 वर्षीय जज की पहचान सुभाष कुमार बिहारी के रूप में हुई है. कटक शहर के जोन-3 के सहायक पुलिस आयुक्त तापस प्रधान ने कहा कि पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश का शव पंखे से लटका मिला और उनकी गर्दन पर चोट के निशान थे.
छुट्टी पर थे जज
जज पिछले दो दिनों से छुट्टी पर थे और शुक्रवार को फिर से काम पर जाने वाले थे. हालांकि, उन्होंने शुक्रवार को ही एक बार फिर काम से छुट्टी के लिए आवेदन किया था. उनके स्टेनो रबी नारायण महापात्र ने यह जानकारी दी.
महापात्रा ने कहा कि न्यायाधीश ने आज सुबह उन्हें फोन किया और छुट्टी का आवेदन लिखने को कहा. हालांकि, कुछ घंटों बाद उन्होंने कहा कि उन्हें खबर मिली कि जज की तबीयत खराब है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.
जज की पत्नी और दो बेटियां स्थानीय बाजार गई थीं. दोपहर एक बजे वे लौटे तो मुख्य दरवाजा बंद मिला. सूत्रों ने बताया कि जब उन्होंने जबरदस्ती दरवाजा खोला तो उन्होंने जज को पंखे से लटका पाया.
पुलिस मौके पर पहुंची और बिहारी को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, उनकी मौत का सही कारण अभी सामने नहीं आया है. पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.
प्रथम ²ष्टया यह आत्महत्या से मौत का मामला लग रहा है. सहायक पुलिस आयुक्त, जोन 3, कटक तपस चंद्र प्रधान ने कहा कि उसकी गर्दन पर निशान थे, जो फांसी के कारण होते हैं.
उसके शरीर पर खरोंच के निशान भी हैं. प्रधान ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की पुष्टि के लिए आगे की जांच की जाएगी.
जज के भाई सुबोध बिहारी ने कहा कि दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती थी क्योंकि दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त थे.
ये भी पढ़ें- आधे घंटे के भीतर जवाब दें', आखिर जिलाधिकारी पर क्यों भड़कीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: 6 करोड़ के गहने लूटने वाले बदमाशों के लिए Paytm बना आफत, ऐसे पुलिस के शिकंजे में फंसे आरोपी