मुजफ्फराबाद: भारत के हवाई क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर में अब मामला चोरी के बाद सीनाजोरी का बन गया है. ताज़ा बयान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पीएम ने घुसपैठ करने के बाद उल्टे भारत पर ही आरोप लगा दिए हैं. उन्होंने शिगुफा छोड़ा है कि भारत युद्धोन्माद फैला रहा है. उन्होंने आगे कहा, "इलाका जीरो लाइन (एलओसी) के करीब है और हमें किसी की इजाजत नहीं चाहिए क्योंकि ये हमारा देश है. वहीं, उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में घुसा था.
घटना का वीडियो वायरल
घटना पूंछ सेक्टर की है और इससे जुड़ी जानकारी में पता चला है कि हेलीकॉप्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके के प्रधानमंत्री सवार ही थे. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. घटना के बाद राजा फारूक के सेफ-लैंडिंग की तस्वीरें भी ट्विटर पर नजर आईं जिनमें कहा गया कि जब वो ऐसा कर रहे थे तब भारतीय सुरक्षा बलों ने उन पर गोली चलाई. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें भारतीय सैनिक हेलीकॉप्टर पर फायरिंग कर रहे हैं. इसमें गोलियों की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है.
पाकिस्तान ने चॉपर डेंजर जोन में क्यों भेजा
आपको बता दें कि कल यानी रविवार के दोपहर 12:15 से 12:20 बजे के बीच पाकिस्तान का एक हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में घुस आया. भारतीय सेना ने हेलीकॉप्टर पर फायरिंग की जिसके बाद हेलीकॉप्टर वापस पाकिस्तानी सीमा में चला गया. बताया जा रहा है कि भारतीय सैनिकों ने वार्निंग-शॉट्स फायर किए थे, क्योंकि पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर भारत की सीमा में दाखिल नहीं हुआ था. लेकिन एलओसी के एयर-स्पेस का उल्लंघन किया था. लेकिन सवाल है कि पाकिस्तानी एटीसी ने वीआईपी चॉपर को डेंजर जोन क्यों भेज दिया?
पाकिस्तान ने मानी एक्सीडेंटल घटना
भारतीय सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, दोपहर 12.10 बजे वायुसेना के पश्चिमी कमान के रडार ने एलओसी पर एक हेलीकॉप्टर को ट्रैक दिया. इसके बाद एलओसी पर तैनात सैनिकों ने छोटे हथियारों से हेलीकॉप्टर पर फायर किया तो हेलीकाप्टर वापस पाकिस्तान की एयर स्पेस (सीमा) में वापस लौट गया. बाद में पाकिस्तान ने जानकारी दी कि ये एक 'एक्सीडेंटल (गलती से हुई)’ घटना थी.
क्या है विमान मार गिराने की सीमा
आपको बता दें कि एलओसी पर दोनों देशों की सीमा में दो-दो किलोमीटर तक किसी भी देश का हेलीकॉप्टर प्रवेश नहीं कर सकता है. फाइटर जेट्स के लिए ये सीमा 10 किलोमीटर है. अगर इसका उल्लंघन होता है तो दूसरे देश की सेना उसको मार गिरा सकती है.
घटना की वीडियो