नई दिल्लीः आज दोपहर 12:15 से 12:20 बजे के बीच पाकिस्तान का एक हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में घुस आया. भारतीय सेना ने हेलीकॉप्टर पर फायरिंग की जिसके बाद हेलीकॉप्टर वापस पाकिस्तानी सीमा में चला गया. बताया जा रहा है कि भारतीय ‌सैनिकों ने वार्निंग-शॉट्स फायर किए‌ थे, क्योंकि पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर भारत‌ की सीमा में दाखिल नहीं हुआ था, लेकिन एलओसी की एयर-स्पेस का उल्लंघन किया था. लेकिन सवाल है कि पाकिस्तानी एटीसी ने वीआईपी चॉपर को डेंजर जोन क्यों भेज दिया.


पाकिस्तान ‌का‌‌ एक हेलीकॉप्टर ‌आज एलओसी की‌‌ एयर‌-स्पेस में दाखिल हो‌ गया.‌ पूंछ सेक्टर में एलओसी पर तैनात भारतीय ‌सैनिकों ने हेलीकॉप्टर ‌पर‌ फायरिंग ‌कर दी. कुछ मिनट बाद ‌ही‌‌ हेलीकॉप्टर अपनी‌ सीमा में वापस लौट गया. बाद में पता‌ चला कि हेलीकॉप्टर में पाकिस्तान ‌के कब्जे वाले कश्मीर ‌यानि पीओके के प्रधानमंत्री सवार‌‌ थे.‌ इस‌ घटना‌ का वीडियो भी वायरल हो‌ गया‌ है.





भारतीय ‌सेना‌‌ के प्रवक्ता के मुताबिक, दोपहर 12.10 बजे‌ वायुसेना ‌के पश्चिमी कमान‌ के ‌रडार ने‌‌ एलओसी पर‌ एक‌ हेलीकॉप्टर ‌को‌‌ ट्रैक‌‌ दिया. इसके बाद एलओसी ‌पर‌ तैनात सैनिकों ‌ने छोटे ‌हथियारों‌ से हेलीकॉप्टर पर‌ फायर ‌किया‌‌ तो‌ हेलीकाप्टर ‌वापस‌ पाकिस्तान ‌की‌ एयर‌ स्पेस (सीमा) में वापस‌‌ लौट‌ गया.‌ बाद में पाकिस्तान ने जानकारी ‌दी कि ये एक 'एक्सीडेंटल’ घटना‌ थी.


जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में पीओके‌ के प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर मौजूद थे. घटना‌ के बाद राजा फारूक ने‌ सेफ-लैंडिंग‌ के बाद हेलीकॉप्टर के‌ साथ फोटो‌ ट्वीट किया. घटना‌ का वीडियो भी सामने आया‌ है‌ जिसमें भारतीय सैनिक हेलीकॉप्टर पर फायरिंग कर रहे हैं. गोलियों की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है.


आपको बता‌‌ दें‌ कि एलओसी ‌पर दोनों‌ देशों ‌की‌ सीमा में दो-दो‌‌ किलोमीटर ‌तक‌‌ किसी भी‌ देश का हेलीकॉप्टर फ्लाई नहीं कर‌ सकता है. फाइटर जेट्स‌ के‌ लिए ‌ये सीमा 10 किलोमीटर है. अगर‌ इसका उल्लंघन ‌होता है‌ तो दूसरे देश की‌ सेना उसको मार गिरा‌ सकती है.


जम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर, सेना की फायरिंग के बाद भागा

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में थाने पर आतंकवादी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद