दिल्ली: कॉविड महामारी में जहां जरूरी दवाइयां ब्लैक में बिक रही है वही एंबुलेंस ड्राइवर भी कोविड मरीजों के परिवार वालों से मुंह मांगा किराया वसूल कर रहे हैं. ऐसे एंबुलेंस ड्राइवर पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है.


हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अपोलो हॉस्पिटल से होली फैमिली हॉस्पिटल तक महज 2 किलोमीटर के साढ़े आठ हजार रुपये वसूलने वाले एंबुलेंस के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक एक शख्स ने दिल्ली पुलिस के आसपास आकर शिकायत की थी कि उसे अपने मरीज को अपोलो हॉस्पिटल से होली फैमिली हॉस्पिटल तक ले जाना था.


जिसके बीच की दूरी महज 2 से 3 किलोमीटर की है. लेकिन मजबूरी का फायदा उठाते हुए एंबुलेंस ड्राइवर ने उनसे 8 हजार 500 रुपये वसूले. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की.


डेकोय कस्ट्मर भेजकर पुलिस ने की पड़ताल


दिल्ली पुलिस ने शिकायत मिलने पर एक डेकोय कस्टमर एम्बुलेंस सर्विस प्रोवाइडर के पास भेजा. एम्बुलेंस ड्राइवर ने आपोलो हॉस्पिटल से होली फैमिली तक के लिए 9500 रुपये मांगे. बाद में 8500 रुपये में बात तय हुई. जैसे ही डेकोय कस्टमर ने पैसे दिए. पुलिस ने एम्बुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.एम्बुलेंस ड्राइवर का नाम प्रमोद कुमार है. जो कि ग़ाज़ियाबाद का रहने वाला है.


एबीपी न्यूज़ ने भी गुरुवार को दिखाया था कि कैसे इस महामारी में एम्बुलेंस सर्विस प्रोवाइडर जनता को लूट रहे है. कोविड महामारी के बीच एबीपी न्यूज़ ने पड़ताल कर यह बात दिखाई थी कि कैसे एंबुलेंस के ड्राइवर महामारी का फायदा उठाते हुए कोविड मरीजों के तीमारदारों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. जिसके बाद इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने भी सख्ती दिखाई और कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.


यह भी पढ़ें.


पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी का फाइनल Exit Poll, जानें- कहां किसकी बनेगी सरकार?