मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रामनवमी के मौके पर शहर में हुए पथराव के बाद पुलिस द्वारा लगातार धर पकड़ शुरू की गई है. शहर में हुए उपद्रव के बाद कई लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस त्वरित कार्यवाही के लिए आगे आयी है. रिपोर्ट में दर्ज लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सक्रिय रूप से कार्यवाही की है लेकिन कई आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.


खरगोन पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस का सहयोग या उसकी पुख्ता जानकारी देने वालों के लिए इनामी राशि की घोषणा की है. एसपी श्री काशवानी द्वारा जारी इनाम की घोषणा के अनुसार 104 फरार आरिपियों पर 10-10 हजार रुपये की घोषणा की गई है. इसमें दो फरार आरोपी अज्ञात बताए जा रहे हैं.


इन पर दर्ज है मामला


खरगोन में हुए उपद्रव के बाद कई फरियादियों ने कोतवाली थाने में घटना के वाक्ये के साथ मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है. जांच के बाद फरार आरोपियों की तलाश की गई. फरार आरोपियों में शेरू खान, रज्जव, अफसर खान, नौसाद, रमजान, दिलावर, अयुब खान, रमजान, आशिफ, मोईन और आबिद जो की खसखसवाडी खरगोन के रहने वाले हैं. इन पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 427, 436, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


इनके अलावा खरगोन के तालाब चौक काजीपुरा निवासी शादाब, काली, रियाज, आजुबा, अकरम, नौसाद, समीर, निजाम और जावेद पर आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही 7 अन्य आरोपियों पर आईपीसी की धारा 294, 147, 148, 149, 452, 506, 436, 457, 380 में मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल फरार सभी आरोपियों पर मामले दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.


दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज


इन सभी के अलावा दो ऐसे भी आरोपी बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है और उनके खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज है, पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 436, 427, 457, 380 और 336 में मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन पर भी ईनाम घोषित किया है.


इसे भी पढ़ेंः
DDMA Meeting: दिल्ली में फिर पैर पसार रहा है कोरोना! जानिए सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुले रहेंगे या नहीं


महाराष्ट्र: BEST की एप्पलीकेशन 'चलो' में उर्दू भाषा को शामिल करने की मांग, सपा विधायक ने आदित्य ठाकरे को लिखा पत्र