नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आप विधायकों द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमले के बारे में सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने विरोधाभासी बयान दिए हैं. अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शेफाली बरनाला टंडन को बताया कि जैन से पूछताछ में नए तथ्य सामने आए हैं.
पुलिस के मुताबिक जैन ने खुलासा किया है कि विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को घेर लिया था. जैन ने बताया कि उन्होंने उन लोगों को वरिष्ठ नौकरशाह से हाथापाई करते देखा. इससे पहले जैन ने कहा था कि सोमवार रात जब घटना हुई तब वह शौचालय में थे, इसलिए उन्होंने कुछ नहीं देखा.
विधायकों की हिरासत के लिए नई याचिका दायर करते हुए अभियोजक ने कहा, "मामले में नए तथ्य सामने आए हैं. मुख्यमंत्री के सलाहकार से पूछताछ चल रही है और आपराधिक दंड संहिता की धारा 164 के तहत उनके बयान दर्ज किए गए हैं. उन्होंने हमें चार लोगों के नाम बताए हैं. पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए दोनों विधायकों को पुलिस हिरासत में लेने की जरूरत है."
खान और जरवाल को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया. कोर्ट उनकी जमानत याचिकाओं पर फैसला कल सुनाएगी.
यह भी पढ़ें-
मुख्य सचिव मामला: राजनाथ सिंह के घर AAP, डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर BJP का प्रदर्शन
केजरीवाल जब तक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक बैठकों का बहिष्कार करते रहेंगे: IAS एसोसिएशन