Moose wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moose wala Murder Case) में पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस (Police) ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिसने सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी (Selfie With Moose wala) ली थी और बाद में शूटर्स को खबर (Inform To Shooters) की थी. इसके साथ ही पुलिस ने उस शख्श को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास रहकर रेकी की गई थी.


दरअसल 29 मई यानी हत्या वाले दिन जब सिद्धू मूसेवाला अपनी थार से निकल रहे थे, तभी वहां कुछ लड़के पहुंचकर उनके साथ सेल्फी ले रहे थे. इसमें से एक लड़के ने शूटर्स को ये जानकारी दी थी कि मूसेवाला बुलेट प्रूफ गाड़ी के बिना अपनी थार गाड़ी में निकले हैं और सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ नहीं है. कहा जा रहा है कि वहां पहुंचकर इन लोगों ने चाय भी पी और करीब 45 मिनट तक केकड़ा मूसेवाला के घर के बाहर रहा.


पेंटर का काम करता है केकड़ा


पंजाब पुलिस ने मूसेवाला मर्डर केस में जो दूसरी गिरफ्तारी की है वो केकड़ा नाम के शख्स की है जो पंजाब के बठिंडा का रहने वाला है और पेंटर का काम करता है. पुलिस जब केकड़ा के घर पर पहुंची तो उसकी मां ने बताया कि उसका असली नाम जगरूप है और वो नशेड़ी है. उसे 4 साल पहले घर से बेदखल कर दिया था. पहले भी वो झगड़े, लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.


काला को कल गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस


मूसेवाला मर्डर केस (Moose wala Murder Case) में रेकी करने के लिए गैगस्टर प्रियवत फौजी (Ganster) और केकड़ा दो दिन फतेहाबाद (Fatehabad) में काला के पास ही रुके थे. काला को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कल रात ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा पुलिस ने तरनतारन (Tarantaran) में जगरूप सिंह रूपा (Jagroop Singh Roopa) नाम के शख्स के घर पर छापा मारा है


ये भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Murder: लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, पंजाब पुलिस मांग सकती है रिमांड


ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala Murder: अमित शाह से मुलाकात के दौरान फूट-फूट कर रो पड़े मूसेवाला के पिता, गृहमंत्री से की CBI जांच की मांग