नोएडाः गाजियाबाद में युवा पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या में शामिल 10 वां आरोपी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 9 बजमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन आकाश बिहारी नाम का आरोपी फरार हो गया था. जिसके चलते पुलिस ने इसके ऊपर 25,000 का इनाम रखा था.


गाजियाबाद पुलिस ने आकाश बिहारी को विक्रम जोशी हत्याकांड में शामिल होने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया था कि विक्रम जोशी की हत्या में कुल 10 लोग शामिल है. विक्रम जोशी की हत्या उस दौरान हुई थी जब वह अपनी बहन के घर से वापस लौट रहे थे.


20 जुलाई की रात उनको गोली मारी गई थी और अगले दिन अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने 9 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था लेकिन नामजद आरोपी आकाश बिहारी इसमें फरार चल रहा था. आकाश बिहारी के फरार होने के बाद पुलिस ने उसके ऊपर 25,000 का इनाम भी घोषित कर दिया था.


बता दें कि विक्रम जोशी की हत्या के बाद लगातार गाजियाबाद पुलिस सवालों के घेरे में थी, क्योंकि विक्रम की भांजी के साथ लगातार छेड़छाड़ हो रही थी जिसकी पैरवी विक्रम कर रहे थे. जिससे आरोपी नाराज थे परिजनों ने इसके बाद तीन नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखाया था. पुलिस ने दो नामजद गिरफ्तार कर लिए थे इसके अलावा 7 और आरोपी गिरफ्तार किए थे. वहीं एक नामजद आरोपी फरार चल रहा था इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी भी सस्पेंड कर दिए गए थे.


इसे भी देखेंः
Ram Mandir: भूमि पूजन के मौके पर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कहा- जय महादेव, जय सिया-राम


Ram Mandir के भूमि पूजन के बाद कितना वक्त लगेगा मंदिर को तैयार होने में ?