दिल्ली: देश की राजधानी में पुलिस ने ठक-ठग गैंग का पर्दाफार्श किया है. दरअसल, ये गैंग सड़कों पर चल रहीं गाड़ियों को रोक कर लाखों रुपये की चोरी कर मौके से फरार हो जाता है. दिल्ली पुलिस ने इस गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लगभग एक करोड़ रुपए की जूलरी बरामद की है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने आखरी वारदात को मध्य जिला के रानी झांसी रोड पर अंजाम दिया था. जब गुरुग्राम निवासी एक दंपत्ति अपनी बेटी की शादी के लिए अपने पुश्तैनी गहने लेकर उनके बदले नए गहने बनवाने के लिए गुजरावला टाउन जा रही थीं.
क्या है मामला
डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट अतुल कुमार ठाकुर का कहना है कि आरोपियों का नाम संदीप और संतोष है. दोनों ठक-ठक गैंग चलाते हैं. राजधानी के अलग-अलग इलाकों मे वारदातों को अंजाम देते हैं. डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार को रानी झांसी रोड पर कार सवार कपूर दंपत्ति से 1 करोड़ रुपए के गहनों और 10 लाख रुपये नकद की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वारदात ठक-ठक गैंग के सदस्यों ने की थी. इस संबंध में देश बंधु गुप्ता रोड थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और मुखबिर तंत्र का भी सहारा लिया.
साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश जिनका नाम संदीप और संतोष है. मदनगीर सेंट्रल मार्केट में आने वाले हैं. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र की देखरेख में पुलिस टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार कर दिया और इनके निशानदेही पर हीरे व सोने के गहने बरामद कर लिए.
कार के बोनट पर तेल डालकर भटकाते हैं लोगों का ध्यान
पुलिस का कहना है कि ठक ठक किंग वारदात को अंजाम देने के लिए तेल का इस्तेमाल करता है. इस गैंग के सदस्य स्कूटी या बाइक पर सड़कों पर चल रही गाड़ियों पर नजर रखते हैं. वह इस चीज को भाप लेते हैं कि किस गाड़ी में कीमती सामान या मोटी रकम रखी है. जिसके बाद दुपहिया पर सवार गैंग के सदस्य उस गाड़ी के बोनट पर तेल फेंक देते हैं जिससे बोनट से धुआं उठने लगता है. फिर यही लोग कार के चालक को गाड़ी में कुछ गड़बड़ी होने की शिकायत करते हैं और उससे गाड़ी रोकने के लिए कहते हैं.
जैसे ही चालक गाड़ी रोकता है और बाहर निकल कर समस्या पर नजर डालता है. तभी एक सदस्य गाड़ी में रखा कीमती सामान लेकर फरार हो जाता है.
पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने हौसखास में भी एक वादा को अंजाम दिया था. जिसमें 70,लाख का सामान चोरी किया गया था. पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगा रही है.
यह भी पढ़ें.
Kerala Air India Plane Crash: जानिए कैसे कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुआ ये विमान हादसा