नई दिल्ली: झारखंड के रामगढ़ में गोमांस ले जाने के आरोप में भीड़ ने अलीमुद्दीन नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में अब बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी नित्यानंद महतो को गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस मामले में अब तक 12 आरोपियों में से दो को पकड चुकी है.


जिला पुलिस का कहना है कि जिले में शांति व्यवस्था और कानून का राज ही चलेगा, कानून तोडने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी भी पूरे जिले में रविवार तक धारा 144 लगाई गई है.


हत्या के बाद कहा जा रहा है कि अलीमुद्दीन मांस का कारोबार करता था और मांस लेकर जाते वक्त उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मांस को जांच के लिए भेजा है. वहीं अलीमुद्दीन का परिवार कह रहा है कि वो मांस नहीं बल्कि कोयले का कारोबार करता था.