मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रही है. हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, बड़ी संख्या में लोगों की भी मौत हो रही है. इसी बीच ग्वालियर के भितरवार क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां के एक गांव में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था. इस कैंप में अचानक ही दो शराबी आ पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी जय राज कुबेर ने जानकारी देते हुए बताया, "वायरल वीडियो से हमें घटना की जानकारी मिली." इसके बाद हमने मामले की जांच करते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एफआईआर दर्ज कर लिया गया है." उन्होंने आगे कहा, "दोनों आरोपी नशे की हालत में थे और उसके बाद उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की." उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी ताकि जिले में लॉ एंड आर्डर कायम रह सके.
एमपी में बोर्ड परीक्षा भी हुई स्थगित
कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखत हुए मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा एक माह के लिए स्थगित कर दी गई है. राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं क्रमश: 30 अप्रैल और 01 मई से शुरू होने वाली थी. अब जब बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं तो जल्द ही नई तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से ये फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें.