मुंबई: पूरे देश मे कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पीड़ित पाए जा रहे है. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से लगातार हर मुमकिन कोशिश की जा रही है कि 21 दिनों के लोक डाउन के दौरान ही कोरोना पर लगाम लगाई जा सके, लेकिन समाज मे कुछ ऐसे भी लोग है जो कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को हल्के में ले रहे हैं. उसका मजाक बना रहे हैं जबकि इन्हें ये मालूम है कि पूरा विश्व इसकी चपेट में है.


मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को कोरोना से मजाक करना भारी पड़ गया है. दरअसल शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक शख्स अपनी कार का सायरन बजाता हुआ इलाके की गश्त लगता घूम रहा था. मुंबई पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और उस शख्स की पहचान कर ली जो कोरोना जैसी गंभीर वायरस या कहे बीमारी को लेकर मजाक बनाता घूम रहा था. पुलिस ने फौरन वायरल हुई इस वीडियो की जांच की. जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स की पहचान कर कल रात में ही उसे गिरफ्तार कर लिया है.


माटुंगा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर विजय घटगे के मुताबिक आरोपी का नाम अली है. कोरोना वायरस के समय लॉक डाउन की स्थिति को मजाक समझकर यह शख्स शहर में गश्त लगा रहा था. पूरा देश इस समय लॉकडाउन की स्तिथि में है. शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में इस तरह कार में घूमना वो भी सायरन लगाकर ये गैरकानूनी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


एबीपी न्यूज भी लगातार अपील कर रहा है 21 दिनों के लोकडाउन को गंभीरता से लें घर में रहें सुरक्षित रहें, अपने आसपास लोगों को कोरोना के प्रति उकसाए नहीं, उन्हें समझाएं, जानकारियां सोशल डिस्टेंसिंग के तहत साझा करें, तभी हम जाकर इस गंभीर वायरस से लड़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें


पीएम केयर फंड में अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़, ट्विंकल खन्ना ने बताई दान देने की वजह

कोरोना वायरस: उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए पीएम राहत कोष में दिए