Chennai Crime News: चेन्नई के नुंगमबक्कम में एक आदमी ने महिला बनकर आदमी से 20 लाख रुपये ठगे हैं. पुलिस ने आरोपी को चेन्नई के नुंगमबक्कम में पुलिस ने 49 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर महिला बनकर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये ठगने का आरोप है. यह सब तक शुरू हुआ जब पीड़ित रघुराम नुंगमबक्कम के पिता बालासुब्रमण्यन अपने बेटे शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे. उन्होंने किसी कल्याणरमन नाम के व्यक्ति से संपर्क किया. उन्होंने इस शादी के लिए उनकी भतीजी ईश्वर्या के बारे में बताया और दोनों परिवारों के बीच शादी की बात तय हुई.
पुलिस ने बताया कि पुझुथिवाक्कम के रहने वाले 39 वर्षीय शिकायतकर्ता बी. रघुराम नुंगमबक्कम में एक निजी फर्म के वरिष्ठ कार्यकारी के रूप में काम करते हैं. शादी को लेकर उनके पिता उनके लिए लड़की की तलाश कर रहे थे. बातचीत तय हो जाने के बाद रघुराम को ईश्वर्या होने का दावा करने वाले व्यक्ति का कॉल आया, जिसमें उसने अपनी मां की तबीयत खराब होने और मदद के लिए 8 हजार की जरूरत होने की बात की.
किश्तों में ट्रांसफर किए थे 20 लाख रुपये
रघुराम ने भरोसा करके एक डिजिटल वॉलेट की मदद से पैसे ट्रांसफर कर दिए और आगे किश्तों में करीब 20 लाख रुपये भी भेजे. रघुराम ने बताया कि जब भी वह आरोपी कल्याणरमन यानी ईश्वर्या होने का दावा करने वाले से शादी के बारे में पूछता तो वह टालमटोल करने लगता. उसने पैसे लौटाने से भी मना कर दिया. यही कारण है कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
ऑनलाइन गेम्स पर खर्च किए पैसे
रघुराम की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जांच में पाया गया कि वह कल्याणरमन और ईश्वर्या दोनों होने का ठोंग करता था. आरोपी का असली नाम चिन्ना तिरुपति है. उसने इतने लंबे समय तक आवाज बदलकर शिकायतकर्ता को धोखा दिया. आरोपी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर काम करता था और उसने पैसे ऑनलाइन गेम्स पर खर्च किए थे.