जम्मू कश्मीर: अखनूर इलाके में फायरिंग करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अखनूर पुलिस को यह सूचना मिली कि तहसील के जमोटिया इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने अपने 12 बोर हथियार से फायरिंग की जिससे इलाके में तनाव फैल गया.
जम्मू: जम्मू के अखनूर इलाके में फायरिंग करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.
मामला गुरुवार का है जब अखनूर पुलिस को यह सूचना मिली कि तहसील के जमोटिया इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने अपने 12 बोर हथियार से फायरिंग की जिससे इलाके में तनाव फैल गया.
यह सूचना मिलते ही अखनूर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों की पहचान विनोद सिंह और विपिन चलोत्रा के रूप में की गई.
पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि यह दोनों आरोपी एक वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके 02 एयू 6566 था, में संदिग्ध परिस्थितयो में घूम रहे थे. यह वाहन अखनूर तहसील के पलावाला से जमोटिया की तरफ जा रहा था, जिसे बाद में जमोटिया में खड़ा किया गया था.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर फायरिंग करने के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:
‘नए खतरों' के बीच आर्मी चीफ एम.एम. नरवणे ने कहा- आक्रामकता बनाए रखने की है जरूरत