पटना: शराबबंदी के बाद से बिहार में अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है. शराब माफिया भी "तू डाल-डाल मैं पात-पात" की कहावत को चरितार्थ करते हुए अब सड़क छोड़कर नदी के रास्ते शराब की बड़ी खेप बिहार ले जा रहे हैं. पुलिस को भनक लगी कि अवैध शराब की एक खेप नदी उस पार से तस्करी कर लाकर रखी गई है. इसकी सूचना पर खड्डा थाने की फोर्स नाव के सहारे नदी उस पार शराब पकड़ने निकल गई. खैर 15 पेटी अवैध शराब पकड़ी भी गई, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा. शराब लेकर लौटते समय नदी की धारा में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी की धारा में पलट गई. सभी पुलिसकर्मी किसी तरह नदी की धारा से तैर कर अपनी जान बचाए और नदी से निकलने के बाद उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी.


इसमें सभी पुलिसकर्मियों के मोबाईल फोन नदी में ही गिर गए. शराब के साथ नाव भी नदी की धारा में बह गई. इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि नदी की धारा को पार करके अवैध शराब की सूचना पर पुलिस टीम गई थी. वहां से तस्कर तो फरार हो गए, लेकिन 15 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई थी. नाव से शराब लेकर लौटते समय नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई, पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.


कुशीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बिहार प्रान्त निवासी शराब के अवैध कारोबारी नारायणी नदी में नाव के माध्यम से नेपाल और महराजगंज की ओर से शराब ले जाया करते हैं. इस सूचना पर 18 अगस्त को थानाक्षेत्र खड्डा में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर थाना खड्डा की पुलिस टीम ने शाहपुर गांव के सामने नारायणी नदी के उस पार नाव के सहारे छापा मारकर उत्तर तरफ नदी के किनारे तस्करी हेतु रखी हुई 15 पेटी अवैध शराब बरामद कर ली. पुलिस टीम को देखते ही शराब तस्कर वहां से फरार हो गए.


जब पुलिस शराब लेकर वापस लौट रही थी, उस समय नदी में बहाव तेज होने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ जाने से नाव पलट गई. नाव में मौजूद सभी लोग तैरकर सुरक्षित पानी से बाहर निकल आये, लेकिन बरामद अवैध शराब और पुलिस कर्मियों के मोबाइल फोन पानी में डूब गये. यह महज संयोग ही रहा कि अन्य कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है.


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि अवैध शराब की सूचना पर नदी उस पार नाव से जाकर खड्डा थाने की पुलिस टीम ने छापा मारकर लगभग 15 पेटी अवैध शराब बरामद किया था. शराब लेकर वापस लौटते समय नदी में संतुलन बिगड़ जाने से नाव पलट गई. पुलिसकर्मियों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई.


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक को यह निर्देशित किया गया है कि भविष्य में अवैध शराब के कारोबारियों के विरुध्द दविश के दौरान पर्याप्त संसाधन और पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही दबिश दी जाए और सतर्कता बरती जाए.