Maharashtra: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक शख्स को व्हाट्सअप पर स्टेटस लगाना काफी महंगा पड़ गया. महाराष्ट्र पुलिस ने उस स्टेटस के आधार पर उस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो सकती है.
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक एक शिकायत के आधार पर, उन्होंने रविवार (19 मार्च को) व्हाट्सएप पर मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 295 के तहत तब केस दर्ज किया जब उसने व्हाट्सएप पर मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ की.
मामले में क्या बोली महाराष्ट्र पुलिस?
पुलिस अधिकारी ने बताया, आरोपी ने 16 मार्च को यह स्टेटस लगाया था. अधिकारी ने आगे कहा, अभी वह इस मामले की जांच करेंगे और उसके बाद कोई भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस ने अपील की है, कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट नहीं करने की सलाह दी जिससे समाज में किसी तरह की वैमनस्यता फैलती हो.
'औरंगजेब की कब्र को हैदराबाद स्थानांतरित करें'
सूत्रों के मुताबिक व्हाट्सअप पर आरोपी व्यक्ति की प्रतिक्रिया के पीछे सत्तारूढ़ शिवसेना के विधायक संजय सिरशाट की वह प्रतिक्रिया मानी जा रही है जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हैदराबाद स्थानांतरित करने की मांग की थी.
सिरशाट की इस प्रतिक्रिया के भी पीछे छत्रपति संभाजी नगर का नाम बदलने और पुराने 'औरंगाबाद' को वापस करने के लिए एआईएमआईएम के आंदोलन को कारण बताया गया है. इसी आंदोलन के जवाब में सिरशाट ने घोषणा की, अगर उन्हें औरंगजेब से इतना ही प्यार है, तो उनकी कब्र को हैदराबाद स्थानांतरित कर दिया जाएगा. सिरशाट ने यह भी कहा, अगर वह वहां स्मारक बनाना चाहें तो कोई भी उनको परेशान नहीं करेगा, लेकिन इस आंदोलन को रोक दें.
पिछले महीने, केंद्र सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर' और उस्मानाबाद का नाम बदलकर 'धाराशिव' करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.