मुजफ्फरनगर. एजेंसी. शामली जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ के बाद लूट के कई मामलों में वांछित चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि रविवार को हुई मुठभेड़ों में ये चारों बदमाश घायल हो गए और अभी एक अस्पताल में हैं.


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक मुठभेड़ शामली जिले के कैराना जबकि दूसरी मुठभेड़ शामली कस्बे में हुई. ये दोनों मुठभेड़ अलग-अलग समय पर हुईं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों की पहचान शिवम, सुशील, अमित और अमन कुमार के रूप में हुई है. ये सभी लूट के मामलों में वांछित थे. पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान में शामिल पुलिस टीमों को 25000 रुपये के इनाम की घोषणा की है.


नोएडा में पुलिस ने की चार गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त की


कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे गैंग के हमले में आठ पुलिसवालों की मौत के बाद यूपी पुलिस अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इससे पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने चार कुख्यात गैंगस्टरों की चल अचल संपत्ति शनिवार को कुर्क करने की कार्रवाई की. उक्त संपत्ति की कीमत करीब आठ करोड़ रुपए है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी तथा सतवीर बंसल उर्फ सतवीर बैंसला के ऊपर लूट, हत्या, वसूली, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, गिरोह बंद अधिनियम आदि के लगभग 40 मुकदमे दर्ज हैं. यह एक संगठित गैंग है.


उन्होंने बताया कि इनके द्वारा अपराध के जरिए अर्जित की गई जमीन, वाहन तथा चल -अचल संपत्ति जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए है, आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत कुर्क की गई है. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने सरकारी जमीन पर भी अवैध कब्जा कर रखा था जिसे आज ध्वस्त कर दिया गया है. इन जमीनों की कीमत भी करोड़ों रुपए है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: एटीएम तोड़कर देते थे वारदात को अंजाम, पुलिस के हत्थे चढ़े नई उम्र के पांच लुटेरे