Tik Tok Video: लॉकडाउन में छत पर खेल रहे पत्ते, ड्रोन के जरिए पुलिस ने पकड़ा
देश में कोरोना के चलते तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. कोरोना के मरीज़ों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. संक्रिमित लोगों का आकड़ा 5 हज़ार 700 के अधिक जा पहुंचा है, और मृतकों की संख्या 150 पार है.
![Tik Tok Video: लॉकडाउन में छत पर खेल रहे पत्ते, ड्रोन के जरिए पुलिस ने पकड़ा Police caught people playing cards on terrace by drone camera Tik Tok Video: लॉकडाउन में छत पर खेल रहे पत्ते, ड्रोन के जरिए पुलिस ने पकड़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/09175150/BeFunky-collage-16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में कोरोना से बिगड़ते माहौल को देखते हुए लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी है. सभी देशवासियों से घरों में रह कर सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखने को कहा गया है. दरअसल कोरोना को फैलने से रोकने का एक मात्र इलाज सोशल डिस्टैंसिंग माना जा रहा है. 21 दिन के इस लॉकडाउन को सभी देशवासियों से पालन और सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखने को कहा गया है. ऐसे में कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे है. ऐसे लोगों पर प्रशासन सख्ती दिखा रहा है.
@saddam600♬ original sound - saddam Ansari
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग भीड़ बना कर घर की छत पर ताश खेलते नज़र आ रहे है. सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन कर भीड़ बनाकर बैठे है. ऐसे में पुलिस ने ड्रोन कैमरे के जरिए इन लोगों पर अपना सख्त रूख दिखाया है. पुलिस ने ड्रोन कैमरा घर की छत तक पहुंचा दिया और लाउडस्पीकर से आवाज़ लगाते हुए सभी पत्ते खेल रहें लोगों को पकड़ा.
पुलिस ने कहा कि, " ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है, फोटोग्राफ के आधार पर अगर आप झुंड बनाकर बैठे नज़र आये तो आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अपने-अपने घरों पर रहे और नियमों का पालन करें."
बताया जा रहा है कि इस टिकटॉक वीडियो को बनाने वाले शख्स का नाम सद्दाम अंसारी है. टिकटॉक पर सद्दाम के द्वारा डाली गई इस वीडियो पर 8.2 मिलियन व्यूज़ आ चुके है. साथ ही 4 लाख के करीब लोगों ने इस वीडियों को लाइक किया है.
आपको बता दें कोरोना वायरस से देश जूझ रहा है. देश में कोरोना से पीड़ित मरीज़ों की संख्या 5 हज़ार 740 तक पहुंच चुकी है वहीं मरने वाले लोगों का आकड़ा 150 के पार है.
ये भी पढ़े.
Coronavirus Updates: बीते 24 घंटे में देश में 500 से ज्यादा नए मामले, 17 लोगों की हुई मौत
COVID19: मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टर की मौत, कोरोना संक्रमित मरीजों का कर रहा था इलाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)