नई दिल्ली: टीएमसी विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी कनिका गुप्ता की कार के बोनेट पर इंजन ऑयल डालने के बाद कार से नकदी और ज्वैलरी से भरा बैग उड़ाने वाले ठक-ठक गैंग के 2 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इनमें से एक की उम्र महज 12 साल है. इनके पास से 1 लाख 40 हजार रुपये नकद, सोने का सिक्का और अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है.
कैसे सुलझी वारदात
डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने बताया कि अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर एक सीबीजी बाइक पर सवार 2 लड़कों को पकड़ा. एक का नाम राहुल (24) है जबकि दूसरे की उम्र 12 साल है. दोनों ने शुक्रवार को डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर पर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने कनिका गुप्ता का पर्स बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले की जानकारी साउथ ईस्ट जिले के लाजपत नगर थाने में भी दे दी है, जहां ये मामला दर्ज किया गया था. साथ ही पीड़िता को भी इस बाबत सूचित कर दिया गया है.
क्या था मामला?
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग 2:30 बजे एएसआई ओमप्रकाश बीआरटी रोड पर गश्त कर रहे थे. तभी उन्होंने डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर पर एक कार को रुके हुए देखा, जिसमें एक महिला कनिका गुप्ता और उनका ड्राइवर मौजूद थे. कनिका गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनके पति विवेक गुप्ता राज्यसभा के पूर्व सांसद है और वर्तमान में कोलकाता की एक विधानसभा से टीएमसी के विधायक हैं. वह इन दिनों अपने पति के साथ दिल्ली आई हुई हैं और लोधी कॉलनी स्थित ओबरॉय होटल में ठहरी हुई है.
शुक्रवार दोपहर लगभग 2:15 बजे वह अपने ड्राइवर के साथ कार में सवार होकर किसी से मिलने के लिए जा रही थी. जब उनकी कार डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर पर पहुंची तो बाइक पर सवार युवक ने ड्राइवर को कार के टायर की तरफ इशारा करते हुए कुछ कहा. ड्राइवर कार से नीचे उतरा और टायर की तरफ देखने लगा. इसी बीच कार के बोनेट से धुआं उठने लगा.
कनिका गुप्ता को घुटन महसूस हुई और वह तुरंत कार से बाहर आ जाती है. कुछ ही देर बाद जैसे ही कनिका गुप्ता कार के अंदर बैठती हैं. तो कार में रखा पर्स गायब होता है. वह कुछ समझ नहीं पाती कि ये क्या हुआ? पुलिस के अनुसार बैग के अंदर 1 लाख 86000 रुपये नकद, एक आईफोन, एक सोने का सिक्का और कागजात थे.
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर आर्म्स लाइसेंस रैकेट मामला: CBI ने दो आईएएस अधिकारियों समेत 40 ठिकानों पर की छापेमारी