नई दिल्ली: नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद से देश में चालान का खौफ बना हुआ है. इसी बीच अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक आम आदमी ने दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल का चालान कटवाया है. बता दें कि पुलिस कांस्टेबल विशाल डबास के जिस कार का चालान किया गया है उसके पास इंश्योरेंस और पोल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं था और कार के शीशे भी काले थे. कांस्टेबल पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


बता दें कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने जोनल अधिकारी से संपर्क कर आरोप लगाया था कि मोरी गेट यातायात सिग्नल के पास एक कार खड़ी है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है और कार के शीशे काले हैं. पुलिस के मुताबिक कार कांस्टेबल विशाल डबास की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीमा और पोल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कांस्टेबल का चालान किया गया है.


पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल की गाड़ी का नम्बर प्लेट भी ठीक नहीं था. वहीं, चालान किए गए कांस्टेबल विशाल डबास ने दावा किया है कि कार उसके भाई की है लेकिन वह इसका इस्तेमाल कर रहा है. पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल के भ्रष्टाचार को लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.


यह भी पढ़ें-


स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानें क्या है विमान की खासियत


PNB घोटाला मामला: आज ब्रिटेन की अदालत में हो सकती है नीरव मोदी की पेशी


दिल्ली: PM मोदी के बाद आज अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी, मांगा समय