श्रीनगर: पुलवामा में विफल किये गए कार बम हमले के बारे में नई जानकारी सामने आई है. सुरक्षा एजेंसियों ने उस कार के असली मालिक का पता लगाने का दावा किया है जिस में भारी मात्र में विस्फोटक भर कर पुलवामा हमले को दोहराने की साजिश थी. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पुलवामा में दूसरे हमले में इस्तेमाल की गई सेंट्रो गाड़ी शोपियां के हिदायतुल्लाह मलिक नाम के एक सक्रिय आतंकी की है.
हिदायतुल्लाह मलिक 2019 के जुलाई महीने में हिजुबल मुजाहिद्दीन में शामिल हुआ था. 28 मई को पुलवामा के अयेंगुन्द इलाके में सुरक्षा बलों ने एक सेंट्रो गाड़ी को रोका था जिसमें 45 किलो विस्फोटक भरे हुए थे.
गाड़ी की नंबर प्लेट थी फर्जी
इस गाड़ी पर JK08B 1426 का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ था जो जांच के बाद फर्जी पाया गया था. यह नंबर जम्मू के कठुआ के रहने वाले साहिल कुमार की मोटर साइकिल का था. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार हिदायतुल्लाह मलिक दक्षिण भारत में केरल में पढ़ाई कर रह था और 2019 के जुलाई में अचानक वापस लोटा. फिर कुछ दिन बाद जुलाई महीने में घर से गायब हो गया. कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया के जरिये उस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने की घोषणा की थी. जिस के बाद आज उस का नाम सामने आया है.
हिदायतुल्लाह के परिवार ने किया दावा खारिज
लेकिन हिदायतुल्लाह का परिवार सुरक्षा एजेंसियों के दावे को सिरे से खारिज कर रहा है. परिवार के अनुसार उन के पास एक सेंट्रो कार थी लेकिन परिवार ने गाड़ी 2019 में ही बेच दी थी. परिवार के अनुसार पुलवामा विस्फोट में नष्ट होने वाली गाड़ी का रंग सफेद था जब कि उनकी गाड़ी सिल्वर रंग की थी.
गुरुवार को की थी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस
ऐसे में अब पुलिस के दावों पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस के गुरुवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलवामा कार बम साजिश में जैश और हिजुबल मुजाहिद्दीन की साजिश का खुलासा करते हुए जैश के पाकिस्तानी आतंकी वलीद भाई और हिजबुल के आतंकी आदिल का नाम बताया था.
कई जगहों पर होने थे धमाके?
लेकिन अब इस पूरे मामले की झांच NIA को सौंपे जाने के बाद कुछ और खुलासे होने की भी सम्भावना है. सूत्रों के अनुसार कश्मीर घाटी में सिर्फ एक गाड़ी से हमले की साजिश नहीं थी और एक साथ कई जगहों पर सीरियल कार धमाके करने थे. इस के लिए कम से कम चार गाडियों का इंतजाम किया गया था जिन में एक गाड़ी को सुरक्षा बलों ने गुरुवार को नष्ट कर दिया जब कि अभी भी दो या तीन गाड़ियां बारूद के अम्बार के साथ दक्षिण कश्मीर में घूम रही हैं.
ये भी पढ़ें-
राणा दग्गुबाती की सगाई पर एक्स गर्लफ्रेंड ने कर दिया ऐसा पोस्ट, करना पड़ा डिलीट