नई दिल्ली: प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं होने की वजह से दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के एसडीएम संतोष कुमार की आधिकारिक कार का चालान कट गया.


हालांकि इस घटना के संदर्भ में संतोष कुमार का आरोप है कि उन्होंने परिवहन विभाग के पांच कर्मचारियों को 14-15 अक्टूबर की दरम्यानी रात ड्यूटी के दौरान बेहिसाब धन के मामले में गिरफ्तार किया था. इसी कारण की वजह से उनकी कार का चालान काटा गया है.


एसडीएम की कार का पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र में सुबह उस समय चालान कटा जब वह अपनी आधिकारिक कार से जा रहे थे.


परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'जब कार को रोका गया तो यह पाया गया कि चालक के पास वैध लाइसेंस नहीं था. वह वाहन के कागजात भी पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद कार को जब्त कर लिया गया.'