अमृतसर: देर रात तेज धमाके की आवाज की अफवाह, पुलिस ने किया खंडन, कहा-कोई घटना नहीं घटी
अमृतसर पुलिस ने इस बात का खंडन किया है कि देर रात धमाके हुए, उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है और लोग अपवाहों पर ध्यान न दें.
नई दिल्लीः अमृतसर से खबरें आ रही हैं कि कल देर रात 1.30 बजे के आसपास तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. कई किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनी गई. खबरों के मुताबिक इसके बाद लोग नींद से जाग गए और धमाके की आवाज के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया था. हालांकि स्थानीय पुलिस के अधिकारी किसी भी तरह के धमाके की आवाज की बात को खारिज कर रहे हैं और उन्होंने ऐसी किसी रिपोर्ट के आने की बात से इंकार किया है.
अमृतसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जगजीत सिंह वालिया ने बताया, 'मैं लोगों से अपील करता हूं किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें. मेरी जानकारी के मुताबिक इस तरह की कोई भी घटना नहीं घटी है.'
हालांकि अमृतसर में तेज आवाज की घटना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थी. रात करीब तीन बजे से ही #Amritsar ट्रेंड करने लगा. कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस बारे में बता रहे हैं कि धमाके की आवाज सुनी गई है. जबकि कई व्यक्ति लोगों से अपील करते हुए न घबराने की सलाह भी दे रहे हैं.
मुंबई पुल हादसाः 6 की मौत, 36 घायल, रेडलाइट ने बचाई कई जिंदगियां