(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचीं शाहीन बाग एक्टिविस्ट बिल्किस दादी को पुलिस ने हिरासत में लिया
शाहीन बाग प्रदर्शन से चर्चा में आईं बिल्किस दादी किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सिंधु बॉर्डर पहुंचीं. यहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से लगने वाली सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है और इस आंदोलन में अब शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने किसानों को अपना समर्थन दिया है.
इसी सिलसिले में आज शाहीन बाग प्रदर्शन से चर्चा में आईं बिल्किस दादी सिंधू बॉर्डर पहुंचीं. यहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “उन्हें सिंघू बॉर्डर पर रोक दिया गया और पुलिस उन्हें दक्षिण पूर्वी दिल्ली में स्थित उनके आवास तक छोड़ आई.”
इससे पहले बिल्किस दादी ने कहा था कि हम किसानों की बेटियां हैं, हम आज किसानों के विरोध का समर्थन करेंगे. हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए.
राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग में सीएए के विरोध में कई महीनों तक चले प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आई बिल्किस (82) को टाइम मैगजीन की 100 सर्वाधिक प्रभावशाली हस्तियों की सूची में स्थान मिला था.
बता दें कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली से लगे सीमा बिंदुओं पर मंगलवार को लगातार छठे दिन डटे हैं. किसानों को आशंका है कि इन कानूनों के कारण न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा.
इस विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए केंद्र सरकार ने किसान संगठनों की आज बैठक बुलाई है.