नई दिल्ली : राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को ढूंढने की कोशिशें लगातार जारी है. आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में राम रहीम के गांव गुरसर मोडिया में हरियाणा पुलिस की टीम हनीप्रीत को खोजने पहुंची थी लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली. गांव में तलाशी के बाद हरियाणा पुलिस का सर्च ऑपरेशन खत्म हुआ.
हनीप्रीत के गायब होने के बाद से ही देश के कई राज्यों की पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है, लेकिन पुलिस को अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
इसके अलावा राम रहीम के साथ अपने रिश्तो को लेकर भी हनीप्रीत सुर्खियों में हैं. राम रहीम के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत और डेरा प्रमुख के रिश्तों को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. इस दौरान डेरा से जुड़े कई लोगों ने मीडिया से बातचीत में खुलासे किए कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे और बाप बेटी का रिश्ता सिर्फ मुखौटा था.
नेपाल में हनीप्रीत के दिखने की खबरें आई थीं
हाल ही में ऐसी खबरें भी आई थीं कि हनीप्रीत नेपाल में बिराटनगर के पेट्रोल पंप पर दिखीं. खबरों के मुताबिक, हनीप्रीत को बुर्के मे बिराटनगर के पंजाबी पेट्रोल के नाम से मशहूर बिजया ऑटो सर्विस सेंटर से निकलते हुए देखा गया.
बाप-बेटी के रिश्ते को बदनाम किया जा रहा है : डेरा प्रवक्ता
हाल ही में राम रहीम और हनीप्रीत के बीच के रिश्ते पर पूछे गए सवाल के जवाब में डेरा प्रवक्ता संदीप मिश्रा ने कहा था कि दोनों के बीच बाप बेटी का रिश्ता पवित्र है लेकिन उनके रिश्ते को बदनाम किया जा रहा है.
संदीप मिश्रा ने कहा था, 'हनीप्रीत बाबा राम रहीम की बेटी हैं. सार्वजनिक रूप से यह बात सबको पता है कि हनीप्रीत सिर्फ बाबा जी की बेटी हैं. हनीप्रीत मेरी और छह करोड़ डेरा प्रेमियों की बहन हैं. आज मीडिया छह करोड़ लोगों की बहन की इज्जत तार तार कर रहा है.'
संदीप मिश्रा ने कहा था, 'डेरे में सुरंग को लेकर मीडिया में मनगढ़ंत खबरें चल रही हैं. डेरा में कोई भी सुरंग नहीं है. ऐसी सुरंग का कोई वजूद नहीं है.'