Online Fraud: दिल्ली पुलिस ने अमेजॉन (Amazon) में पार्ट टाइम 'ऑनलाइन जॉब फ्रॉम होम' (Work From Home Jobs) दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक चाइनीज मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जो अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों को चूना लगा चुका है. साथ ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी भी कर चुका है. पुलिस ने इस गैंग के 3 सदस्यों को दिल्ली, गुरुग्राम और हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सतीश यादव, अभिषेक गर्ग और संदीप हैं. अभिषेक पेटीएम में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम कर रहा था.
पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना विकास मल्होत्रा फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी लोकेशन फिलहाल जॉर्जिया में है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, गैंग फर्जी वेबसाइट बनाकर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube), व्हाट्सऐप (Whatsapp) और इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिये उन्हें प्रोमोट करता था. इस दौरान ठग ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब दिलवाने के नाम पर अकाउंट में रुपये डलवा लेते थे. जब दिल्ली पुलिस को एक शिकायत मिली तो उसने बिना समय गंवाए जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता से ठगे गए 1 लाख 18 हजार रुपये एक फर्जी कंपनी के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में ट्रांसफर हुए थे, जिन्हें बाद में अलग-अलग 7 कंपनियों में ट्रांसफर किया गया.
चीन से जुड़े हैं नेक्सस के तार
पुलिस ने जब उस बैंक अकाउंट को खंगाला तो उस दिन 30 हजार लोगों से करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी का पता चला. डीएसपी देवेश महेला के मुताबिक, ठगी के रुपयों को क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency), रेजर पे (Razorpay) और दूसरे ऐप के जरिये चीन और दुबई पहुंचाया जा रहा था. पुलिस को जांच में फर्जी वेबसाइट का सर्वर भी चीन के बीजिंग में होने की जानकारी मिली. पुलिस अब जॉर्जिया में बैठे इस गैंग के सरगना विकास मल्होत्रा तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि इस नेक्सस को तोड़ा जा सके.
यह भी पढ़े- 'जैसे एक बल्लेबाज को...', 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को दी अहम सलाह