नई दिल्ली: पत्रकार बरखा दत्त और रवीश कुमार के ट्विटर एवं ईमेल अकाउंट हैक किये जाने के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. लीजन नाम के एक समूह ने बरखा और रवीश कुमार के ट्वीटर अकाउंट को कथित तौर पर हैक कर लिया था.


हैकरों ने विजय माल्या के अकाउंट को भी हैक किया था और शक है कि यही समूह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर एवं ईमेल अकाउंट को हैक करने में शामिल था. इस संबंध में कल शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामले में जांच शुरू की है.


गौरतलब है कि 10 दिसंबर की देर रात वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त और रवीश कुमार का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था. हैकर ने दोनों के अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट किया. बाद में इन्हें हटा दिया गया. बरखा दत्त के ट्विटर से हैकर ने उनके ईमेल, पासवर्ड समेत करीब 1.5GB जानकारी शेयर कर दी थी.