अमरोहा: डॉक्टर के अपहरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बदमाशों ने फर्जी पुलिस बनकर किया था अपहरण
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कुध अपहरणकर्ताओं ने एक डॉक्टर का अफहरण कर लिया था. पुलिस ने मामले में सतर्कता बरतते हुए 60 घंटे के अंदर अपराधियों समेत डॉक्टर को खोज निकाला है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के अमरोहा के थाना देहात इलाके के कैल्सा बॉर्डर पर एक झोलाछाप डॉक्टर पीके विश्वास का मंगलवार शाम अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए अपहरण के 60 घंटे के अंदर ही डॉक्टर को सकुशल परिवार को सौंप दिया है. अपहरण कर्ताओं ने डॉक्टर के परिजनों से 10 लाख की फिरौती की मांग की थी, जिसके बाद दूसरी डिमांड मे 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
सर्विलांस की मदद से गिरफ्त में आए अपराधी
इस पूरे मामले में अमरोहा पुलिस अधीक्षक बिपिन टांडा का कहना है कि 11 तारीख की रात को कुछ बदमाशों ने झोलाछाप डॉक्टर पीके विश्वास का अपहरण किया था पुलिस ने सतर्क होकर मुकदमा दर्ज किया और सर्विलांस की मदद से आज डॉक्टर को बरामद कर लिया है.
इस पूरे मामले में कई संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है, डॉक्टर के बयान लिए जा रहे हैं. उनके बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
परिजनों ने दिया पुलिस को धन्यवाद
बता दें कि अपहरणकर्ता पुलिस का वर्दी पहनकर आए थे और डॉक्टर का अपहरण कर फरार हो गए थे. 60 घंटे के भीतर ही डॉक्टर को अमरोहा पुलिस ने सकुशल परिवार से मिला दिया तो परिवारों की आंखों से आंसी निकल पड़े. परिवार वालों ने मीडिया कर्मियों के सामने अमरोहा पुलिस का धन्यवाद किया.
इसे भी देखेंः विशेष होगा 'At Home': निगमबोध घाट पर दाह संस्कार के लिए लकड़ी काटने वाले को भी आमंत्रण
IPL 2020: धोनी की अगुआई में CSK प्लेयर्स आईपीएल शिविर के लिए पहुंचे चेन्नई, देखें photos