श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन कर भारी मात्र में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं. बरामद किए गए हथियारों में AK राइफल और ग्रेनेड शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों की ओर से दी गई एक खुफिया जानकारी के आधार पर 22 मार्च को कुपवाड़ा के केरन के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.पकड़े गए व्यक्ति का नाम निसार अहमद है. 31 साल के निसार अहमद से पूछताछ के बाद सुरक्षा बलों ने केरन में एक मकान पर छापा मारा और यहां से भारी मात्र में हथियार बरामद किए.
बरामद किये गए हथियारों में आठ AK सीरीज की बंदूकें, जिन में 6 AK-74 और 2 AK-47, 25 AK मैगजीन, 9 पिस्टल, 16 पिस्तौल मैगजीन और 750 राउंड गोलियां शामिल हैं. इसी के साथ 77 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं.
सुरक्षा बलों का कहना है कि यह सारे हथियार हाल फिलहाल के दिनों में ही सरहद पार से लाये गए हैं. सूत्रों के अनुसार निसार को इसी साल सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में कैश के साथ गिरफ्तार किया था. हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ था. उसके कब्जे से 8.5 लाख रुपये मिले थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
सभी ट्रेनें बंद: जानिए- रिफंड नियम में क्या ढील हुई, आप के लिए टिकट कैंसिल करना कितना आसान हुआ
नीना गुप्ता ने पति संग शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर, कैप्शन भी है मजेदार