नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नार्थ ईस्ट इलाके में हुए दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने पहली चार्जशीट दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की है. ये चार्जशीट दिल्ली दंगों में गिरफ्तार हुए सबसे पहले आरोपी शाहरुख पठान के खिलाफ दाखिल की गई है. शाहरुख ने जाफराबाद इलाके में हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानी थी.


आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा के आरोपी शाहरुख को क्राइम ब्रांच ने तीन मार्च को उत्तरप्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया था. शाहरुख पर आरोप था कि उसने 24 फरवरी को जाफराबाद इलाके में हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानी थी और तीन राउंड गोली भी चलाई थी. शाहरुख की गोली चलाने वाली वीडियो काफी वायरल हुई थी. दिल्ली दंगों में गिरफ्तार होने गिरफ्तार होने वाला शाहरुख पहला आरोपी था.


जांच में सामने आया था कि गोली चलाने के बाद शाहरुख फरार हो गया था और शामली के कैराना में कहीं छिप कर रह रहा था. पुलिस ने कलीम अहमद नाम के उस शख्स को भी गिरफ्तार किया था जिसने शाहरुख को पनाह दी थी. उसे भी चार्जशीट में शामिल किया गया है.


इसके अलावा इश्तियाक मलिक का नाम भी शामिल है. इश्तियाक दंगों के दौरान ये मौका-ए-वारदात पर मौजूद था. क्राइम ब्रांच ने 26 फरवरी को आईपीसी की धारा 186/353/307 के तहत मामला दर्ज किया था. चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने धारा 147/148/149 और 216 को ऐड किया है.


ये भी पढ़ें


रामायण-महाभारत पर टिप्पणी मामले में प्रशांत भूषण की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक, SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब
Amazon की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी, कोरोना महामारी की वजह से बढ़ी कॉस्ट का कर रही है सामना