(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'चेकपोस्ट, लॉरी और नशा', बॉर्डर पर दिखा फिल्म पुष्पा जैसा सीन! पुलिस का घूम गया माथा
Telangana: तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने.290 किलो गांजा बरामद किया है
Telangana: तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में एक और पुष्पा जैसी घटना सामने आई है. यहां वानकिडी चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक टैंकर लॉरी से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इस टैंकर को महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा था.
दरअसल, चेक पोस्ट पुलिस को टैंकर को देखकर आशंका हुई थी. इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो उसमें से 290 किलो गांजा बरामद हुआ. इस गांजे की कीमत 72 लाख 50 हजार रुपये है. टैंकर का नंबर MP 06 HC 1339 है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
ड्राइवर की पहचान मध्य प्रदेश के बलवीर सिंह के रूप में हुई. उसे महाराष्ट्र के अरविंद नाम के व्यक्ति ने आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से गांजा लाने का काम सौंपा था. बलवीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. तेल टैंकर में तीन रूम बनाए गए थे. इसमें बीच में गांजा रखा जाता था, ताकि कोई पकड़ ना पाए.
इस घटना ने फिर से पुष्पा फिल्म के उस दृश्य की याद दिला दी है, जहां तस्करी के लिए अनोखे तरीके अपनाए गए थे. घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर चेक पोस्टों पर जांच को और सख्त करने की बात कही है ताकि नशीले पदार्थों का यह अवैध कारोबार रोका जा सके.
900 किलोग्राम गांजा भी किया जब्त
इससे पहले 24 सितंबर 2024 को आदिलाबाद पुलिस ने आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्र से तेलंगाना के रास्ते महाराष्ट्र में गांजा ले जा रहे दो लोगों को आदिलाबाद के तलमदुगु में अंतरराज्यीय सीमा पर गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से 900 किलोग्राम सूखा गांजा और परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक कंटेनर ट्रक जब्त किया था. इसकी कीमत 2.25 करोड़ रुपये थी. हालांकि नेटवर्क से जुड़े चार अन्य लोग भागने में सफल रहे थे.