Police Inspector Suspended For Hate Speech: चेन्नई के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ ने सोमवार को नफरत फैलाने के आरोप में एक पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया. सूत्रों के मुताबिक निलंबित इंस्पेक्टर का एक कथित ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह दूसरे समुदायों के खिलाफ नफरत फैलाने वाला भाषण दे रहा है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले तो इस ऑडियो को रिकॉर्ड किया और फिर उसे वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर कर दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान पी राजेंद्रन के रूप में हुई है, जो पुलिनाथोप के ट्रैफिक इन्वेस्टिगेशन विंग में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे.
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले में ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने सोमवार को ट्वीट किया कि राजेंद्रन को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयान शेयर करने के कारण निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.
आध्यात्मिक गीत के जवाब में जारी किया ऑडियो
जानकारी के मुताबिक राजेंद्रन ने यह बयान कथित तौर पर एक क्रिस्टोफर के आध्यात्मिक गीत पोस्ट करने जवाब में जारी किया था. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ऐसे गीत ग्रुप में शेयर न किए जाएं. इसके बाद उसने आपत्तिजनक शब्द कहना शुरू कर दिया.
संवेदनशील मुद्दों से निपटने के लिए ट्रेनिंग
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) कपिल कुमार सरतकर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ट्रेनिंग के दौरान पुलिसकर्मियों का मार्गदर्शन किया जाता है कि वह संवेदनशील मुद्दों से कैसे निपटें और इस तरह के मामलों में कैसे व्यवहार करें. इसके अलावा पुलिसकर्मियों को समय-समय पर लैंगिक संवेदनशीलता और अल्पसंख्यक संबंधित मुद्दों से निपटने की सलाह देते रहते हैं.
इस तरह के मामलों में होगी कड़ी कार्रवाई
सरतकर ने बताया कि ट्रेनिक के दौरान भी पुलिसकर्मियों को धैर्य रखने के लिए कहा जाता है. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अगर कोई भी इस तरह की हरकत करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि इस मामले में की गई है.
यह भी पढ़ें- ओबीसी जातियों का वर्गीकरण: जस्टिस रोहिणी आयोग की रिपोर्ट क्यों है अहम?