SandeshKhali violence: BJP कार्यकर्ताओं ने तोड़े बेरिकेड्स तो पुलिस ने जमकर बरसायी लाठियां, संदेशखाली में फिर भड़की हिंसा, देखें Video
Police Lathicharge In West Bengal: संदेशखाली मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे BJP कार्यकर्ताओं पर बंगाल पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई हैं. इसका वीडियो सामने आया है. BJP ने सवाल खड़ा किया है.
Police Action On BJP Members In West Bengal: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंसा और तनाव का माहौल खत्म नहीं हो रहा. तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के मद्देनजर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बशीरहाट में एसपी ऑफिस का घेराव करने के लिए बैरिकेट्स तोड़ने की कोशिश की. मंगलवार (13 फरवरी) को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से धक्का-मुक्की की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज हुआ.
न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस लाठियां बरसा रही है. प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं. एसपी कार्यालय के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई. साथ ही भारी पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है.
#WATCH | West Bengal BJP chief Sukanta Majumdar says, "We had come here to gherao SP office in Basirhat. We had inputs that this would be done by the police & TMC workers. We had sent a message to the district SP that some infringements will pelt stones & lathi charges will be… pic.twitter.com/S4qCb2T6Jn
— ANI (@ANI) February 13, 2024
घायल हुईं बीजेपी की कई महिला कार्यकर्ता
प्रदेश बीजेपी ने आरोप लगाया है कि गैरकानूनी तरीके से पुलिस लाठी चार्ज में बीजेपी की कई महिला कार्यकर्ता घायल हुई हैं. लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.
क्या कहना है बीजेपी नेताओं का?
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि हम पुलिस से सवाल पूछेंगे कि यहां सालों से महिलाओं के साथ तृणमूल नेता यौन उत्पीड़न कर रहे थे तो आप लोग क्या कर रहे थे? बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल ट्रेन से बशीरहाट पहुंचा और एसपी ऑफिस जाने की कोशिश की. नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस की कार्यवाही को गैरकानूनी करार दिया है.
#WATCH | Police resort to lathi-charge to disperse BJP workers protesting, over the violence in Sandeshkhali, North 24 Parganas. pic.twitter.com/dZ3woybVPs
— ANI (@ANI) February 13, 2024
हाई कोर्ट ने दिया धारा 144 हटाने का आदेश
कलकत्ता हाई कोर्ट ने संदेशखाली में महिलाओं पर यौन उत्पीड़न के आरोपों का स्वत: संज्ञान लिया है. साथ ही संदेशखाली इलाके में धारा 144 हटाने का आदेश दिया है. जस्टिस जय सेनगुप्ता ने संदेशखाली में एक मामले की सुनवाई करते हुए इलाके से धारा 144 हटाने का आदेश दिया है. हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को इस संबंध में राज्य, वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने कहा कि वह संदेशखाली में महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न और कानूनी औपचारिकताओं और कानूनों का उल्लंघन करके आदिवासियों की जमीन छीनने की मीडिया रिपोर्टों से बहुत दुखी और परेशान हैं. अदालत ने निर्देश दिया कि राज्य, पुलिस महानिरीक्षक, बारासात रेंज के डीआइजी, पुलिस अधीक्षक और उत्तर 24 परगना जिले के जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी किया जाए.
ये भी पढ़ें:Bihar Politics: विधानसभा में हुई नारेबाजी तो सीएम को आया गुस्सा, बोले- 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद क्योंकि हम...'