मंदसौर. मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण नए रिकॉर्ड बना रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने कई जिलों में कर्फ्यू लगाया हुआ है. हालांकि कुछ लोग सरकारी आदेशों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. वहीं, कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को पुलिस सबक भी सिखा रही है.


मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दरअसल, जिले में प्रशासन ने तीन मई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है, लेकिन फिर भी लोग बेवजह घूमना नहीं छोड़ रहे हैं. सोमवार को कुछ ऐसे ही युवाओं को पुलिस ने सबक सिखाया. जिले में कुछ लोग बेवजह सड़कों पर दिखाई दिए. ऐसे लोगों को पकड़कर पुलिस ने सरेराह ही एक्सरसाइज कराई. पुलिस ने कुछ युवाओं को तो मुर्गा भी बनाया. इसके अलावा कुछ लोगों से सड़क पर योगा भी कराया गया. पुलिस ने लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील भी की. इसके अलावा पुलिस ने इन लोगों को कोविड नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई.






एमपी में कोरोना के 12,686
बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 12,686 नए मामले सामने आए. इसके अलावा राज्य में कोरोना से 88 लोगों की मौत भी हो गई. प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,11,990 पहुंच गई है. वहीं, मृतकों की संख्या अब 5,221 हो गई. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.


उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1841 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1824, ग्वालियर में 1208 एवं जबलपुर में 807 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,11,990 संक्रमितों में से अब तक 4,14,235 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 92,534 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें:


पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर की बात, कोरोना को लेकर हुई चर्चा


दिल्ली में 24 घंटे में आए 20,201 नए केस, सर्वाधिक 380 मरीजों की हुई मौत