कासगंज हिंसा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
इस बीच चंदन गुप्ता के परिजनों ने भी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी सचिवालय में मुलाकात की.
![कासगंज हिंसा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार Police nab another accused in Kasganj violence कासगंज हिंसा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/29162929/index18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने कहा, पुलिस ने आज चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में एक और आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए हैं. इस बीच चंदन गुप्ता के परिजनों ने भी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी सचिवालय में मुलाकात की.
गौरतलब है कि 31 जनवरी को चंदन गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया गया था. वहीं तीन फरवरी को एक अन्य आरोपी राहत कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था. एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिलाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि जिले में साम्प्रदायिक हिंसा के बारे में एक व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक और भड़काऊ मैसेज और चित्र डालने के आरोप में पुलिस ने ग्रुप एडमिन राम सिंह और ग्रुप के सदस्य अजय गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ग्रुप एडमिन राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ग्रुप का सदस्य अजय गुप्ता फरार है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन कासगंज में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसा हुई थी. हिंसा में चंदन गुप्ता नाम के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. युवक की हत्या के बाद से कासगंज में हिंसा और आगजनी शुरू हो गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)