पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेता पार्टी की स्थापना दिवस पर शनिवार को पटना में 'संविधान बचाओ भारत बचाओ' मार्च करने वाले थे. इस दौरान मार्च के लिए पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जैसे ही दफ्तर से बाहर निकले पुलिस ने उन्हें रोक लिया. प्रशासन का कहना है कि मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी इस वजह से इन्हें रोका गया.
पुलिस के रोकने से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होंने सड़क पर ही धरना दे दिया. इस दौरान नारेबाजी होती रही. इस मामले पर बिहार कांग्रेस के नेता निखिल कुमार ने कहा, "मोदी जी कहा करते थे कि हम भारत को कांग्रेस मुक्त कर देंगे, लेकिन अब जब देखो कांग्रेस का ही गुणगान कर रहे हैं. नेहरू जी का नाम ले रहे हैं. इंदिरा जी का नाम ले रहे हैं. वह लोग दलदल में फंस गए हैं. दलदल से निकलने के लिए उनको कांग्रेस के नेताओं का नाम लेना पड़ रहा है.''
निखिल कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ''गृह मंत्री अमित शाह झूठ बोलते हैं. वह कहते है कि मैंने कभी एनआरसी के बारे में निर्णय नहीं लिया.'' कांग्रेस पार्टी ने भी एनआरसी पर फैसला लिया था इस सवाल पर कांग्रेस नेता निखिल कुमार ने कहा, ''एनआरसी की बात हम अभी नहीं कर रहे हैं. हम अभी एनआरपी की बात कर रहे हैं. दोनों में फर्क है. दोनों एक दूसरे के पूरक नहीं है. हम सिर्फ ये बताना चाहते हैं कि जो सीएए लाया गया है वह असंवैधानिक है.''
ये भी पढ़ें-
झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, विपक्षी एकता दिखाने के लिए जुटेंगे दिग्गज नेता
राजधानी समेत आधा देश भयंकर सर्दी की चपेट में, दिल्ली समेत छह राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी