Wrestlers Vs WFI: कुश्ती महासंघ प्रमुख पर आरोप लगाने वाली 7 महिला शिकायतकर्ताओं को पुलिस सुरक्षा, SC के निर्देश पर दी गई सिक्योरिटी
Brij Bhushan Sharan Singh: कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप लगाने वाली सात महिला शिकायतकर्तों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस सुरक्षा दी गई है.
Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ प्रमुख और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली सात महिला शिकायतकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करा दी है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने शिकायतकर्ताओं की सुरक्षा प्रदान की.
डब्ल्यूएफआई चीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के दो दिन बाहर यह घटनाक्रम सामने आया है. बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं.
योगेश्वर दत्त बोले- अब खेल पर ध्यान दें
इस बीच, ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त कहा है कि पहलवानों को अब अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. योगेश्वर दत्त पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली समिति के सदस्य हैं.
'तीन महीने पहले ही ये काम कर देना चाहिए था'
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में योगेश्वर दत्त ने कहा, ''पुलिस कार्रवाई तभी करेगी जब उसको रिपोर्ट देंगे. घर बैठे कभी नहीं करती है. तीन महीने पहले ही पहलवानों को ये काम कर देना चाहिए था. मैंने पहले ही बोला था कि पहलवानों को अगर कुछ करना है तो पुलिस रिपोर्ट कर देनी चाहिए.''
उन्होंने कहा, ''कानून अपना काम करेगा, न्याय कोर्ट से ही मिलेगा. दो कमेटी बनी थी. एक ओलंपिक संघ ने बनाई थी, एक खेल मंत्रालय ने. कमेटी किसी को दोषी और निर्दोष साबित नहीं कर सकती. कमेटी के पास ये पावर नहीं है. पावर तो बस कोर्ट के पास है कि किसको सजा देनी है, किसको निर्दोष साबित करना है. कमेटी का तो बस इतना ही काम होता है कि दोनों पक्षों की बात सुने और वो आगे रिपोर्ट सब्मिट कर दे.''
#WATCH | Yogeshwar Dutt, Olympic medallist wrestler & a member of the committee that probed the allegations of sexual harassment of wrestlers says, "...Police will take action only when you report it to them. They won't do it if one sits at home. Wrestlers should have done it 3… pic.twitter.com/oYTjEemkI5
— ANI (@ANI) April 30, 2023
पहलवानों के प्रदर्शन को मिल रहा राजनीतिक दलों से समर्थन
इस बीच जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने को राजनीतिक दलों की ओर से भी समर्थन मिल रहा है. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रविवार को पहलवानों की मांग के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे. विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत देश शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और कहा है कि जब तक डब्ल्यूएफआई चीफ को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे.
शनिवार (29 अप्रैल) को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की थी और डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहलवानों का समर्थन किया है. वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने उन पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है और कहा है वह पद नहीं छोड़ेंगे.