Jharkhand: ईसीएल के खनन क्षेत्र में नए खान की खुदाई का विरोध, पुलिस से झड़प में कई लोग घायल
कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और न्यूज पोर्टल के माध्यम से भ्रामक खबरों के प्रसारण की जानकारी मिली है. कहा जा रहा है कि ग्रामीणों को उनकी जमीन से जबरन हटाया जा रहा है और गांव को खाली कराया जा रहा है.
Police-Public Clash in Jharkhand Godda: झारखंड के गोड्डा जिले में गुरुवार रात स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की खनन परियोजना के लिए राजमहल खनन क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में पहले से अधिगृहित जमीन पर खुदाई शुरू होने का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. झड़प में एक पुलिसकर्मी समेत अनेक लोग घायल हो गए.
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक नत्थू सिंह मीणा ने बताया कि राजमहल के तालझरी खनन क्षेत्र में ईसीएल की ओर से खनन कार्य प्रारंभ करने का कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया जिससे वहां संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को हल्का सा बल प्रयोग करना पड़ा. हालांकि इस झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी समेत अनेक लोग घायल हो गए.
तीर-धनुष से हमला करने लगे ग्रामीण
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब 100 ग्रामीण तीर-धनुष से पुलिस पर हमला करने लगे जिसके बाद उन पर बल प्रयोग किया गया जिससे वह वहां से भाग गए. उन्होंने बताया कि बाद में जिला प्रशासन के अधिकारियों पुलिस बलों की मौजूदगी में ईसीएल की ओर से पूर्व में अधिगृहित की गई भूमि पर कराए जा रहे कार्य को पूर्ण कराया गया. अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें बताया कि अधिगृहित भूमि के एवज में ग्रामीणों को सीबीए (अधिग्रहण एवं विकास) कानून के तहत उचित मुआवजा/ नौकरी इत्यादि सुविधाएं दी जा चुकी हैं जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध वापस ले लिया.
कुछ प्लेटफॉर्म पर डालीं गईं भ्रामक खबरें
पुलिस ने बताया कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और न्यूज पोर्टल के माध्यम से भ्रामक खबरों के प्रसारण की जानकारी मिली है. कहा जा रहा है कि ग्रामीणों को उनकी जमीन से जबरन हटाया जा रहा है और गांव को खाली कराया जा रहा है. ऐसे समाचार माध्यमों की पुलिस तलाश कर रही है और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें
2025 के अंत तक तैयार हो जाएंगी 278 वन्दे भारत ट्रेन, इतनी स्लीपर क्लास भी होंगी तैयार