Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित कई लोकेशन पर एनआईए (NIA) की टीम ने छापेमारी की. लॉरेंस बिश्नोई से हुई पूछताछ के बाद सोमवार (29 नवंबर) सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. एनआई की टीम ने दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों के ठिकानों पर रेड मारी. कुछ दिनों पहले ही पंजाब की जेल से लॉरेंस को दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय (NIA Headquater) लाया गया था.
फिलहाल लॉरेंस 10 दिन की एनआईए हिरासत में है. एनआईए देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवादी गुटों और दूसरी आपराधिक गिरोह की ओर से रची गई आतंकी साजिशों को लेकर पूछताछ कर रही है. लॉरेंस बिश्वनोई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moose Wala) की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले पर पुलिस ने उसके कई गुर्गों को गिरफ्तार किया है.
लॉरेंस बिश्नोई के 4 गुर्गों को किया गिरफ्तार
इससे पहले सोमवार को पंजाब की रोपड़ जिला पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 गुर्गों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार किए इन बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, एक मैगजीन और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान कुलदीप सिंह, कुलविंदर सिंह तिनका, सतवीर सिंह शम्मी और बेअंत सिंह के रूप में हुई है. गिरफ्तार किए गए सभी लोग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान को दी धमकी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने को लेकर काफी चर्चा में रहा है. उसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से लेकर दिल्ली कई अन्य राज्यों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. उसपर जबरन वसूली, हत्या, हत्या की साजिश समेत कई संगीन आरोप लगे हुए हैं. लॉरेंस बिश्नोई को का गैंग फिलहाल जेल में बंद है, लेकिन वो जेल के अंदर से ही अपना गैंग ऑपरेट करता है. लॉरेंस जेल में बैठे-बैठे ही बाहर अपने गुर्गों को आपराधिक वारदात अंजाम देने का हुकुम जारी करता है. जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में 700 शार्प शूटर हैं. उसका नेटवर्क पंजाब, हरियाणा से लेकर विदेश में कनाडा तक फैला हुआ है.
NIA की हिरासत में लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल 10 दिन के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की हिरासत में है. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई को एनआईए ने देश के विभिन्न हिस्सों में आपराधिक गतिविधियों और सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी गुटों और आपराधिक गिरोहों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया है.