नई दिल्ली: राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत से जुड़ा एक बड़ा सुराग पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस को हनीप्रीत का एक बैग मिला है. इस बैग से खुलासा हुआ है कि हनीप्रीत करोड़ों की मालकिन है. इस बैग में हनीप्रीत की प्रॉपर्टी का हिसाब किताब है.
गुरुसर मोडिया से बैग बरामद किया है, इस बैग में कागजों का जखीरा मिला है. इनमें पिछले कुछ महीनों पहले के लेनदेन की जानकारी भी है, जो करोड़ों में है. इस बैग से दर्जनों जमीन और मकानों की रजिस्ट्रियां भी मिली हैं. ये प्रॉपर्टी हरियाणा, राजस्थान, और हिमाचल में है, पुलिस को बैग से कुछ डेबिट कार्ड भी मिले है.
हनीप्रीत के फिंगरप्रिंट से खुलती थी रामरहीम की गुफा
हनीप्रीत राम रहीम के बाद डेरे में नंबर दो की हैसियत रखती थी, डेरे का सारा वित्तीय प्रबंधन उसी के पास था. बताया जा रहा है कि डेरे का ज्यादातर लेन-देन उसी के जरिए किया जाता था. राम रहीम की गुफा भी हनीप्रीत के फिंगरप्रिंट से खुलती थी.
पुलिस को 38 दिन तक चकमा देती रही हनीप्रीत
राम रहीम की सजा के एलान के तीन दिन बाद यानी 28 अगस्त को दो सूटकेसों में भारी भरकम रकम लेकर हनीप्रीत डेरे से फरार हो गई थी. हनीप्रीत खजाने को ठिकाने लगाने के लिए 38 दिनों तक पुलिस को चकमा देती रही. इसलिए जब 7 सितंबर को पुलिस ने डेरे में छापा मारा तो सिर्फ 12 हजार रुपये ही मिले. क्योंकि बाकी की रकम हनीप्रीत पहले ही ठिकाने लगा चुकी थी.