Hyderabad Gang Rape: हैदराबाद गैंगरेप मामले में पुलिस जुवेनाइल बोर्ड के सामने रखेगी मांग, 5 नाबालिगों के खिलाफ वयस्क के तौर पर चलाएं केस
Telangana Police: हैदराबाद गैंगरेप मामले में तेलंगाना पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से मांग की है कि 5 नाबालिगों के खिलाफ वयस्कों की तरह केस चलाया जाए ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा सजा मिल सके.
Hyderabad Police Commissioner CV Anand: हैदराबाद गैंगरेप (Hyderabad Gangrape) मामले पर पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) सीवी आनंद (CV Anand) ने कहा है कि वो जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (Juvenile Justice Board) के सामने मांग रखेंगे कि 5 नाबालिगों (Juvenile) के खिलाफ वयस्क (Adult) के तौर पर केस चलाया जाए ताकि उनकी सजा ज्यादा से ज्यादा (Maximum Punishment) हो सके. इस केस में स्थानीय अदालत (Local Court) ने एक वयस्क आरोपी को तो पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया है. लेकिन पुलिस ने 5 अन्य नाबालिग आरोपियों की हिरासत भी मांगी थी.
इस मामले पर हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने कहा है कि उनकी टीम सबूत जमा कर रही है. उनके मुताबिक चार्जशीट फाइल होते ही जुवेनाइल बोर्ड से मांग की जाएगी कि इन सभी नाबालिग आरोपियों के खिलाफ वयस्क के तौर पर केस चलाया जाए.
तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने पुलिस के फैसले का किया स्वागत
गैंगरेप मामले पर तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर केटी रामाराव ने पुलिस के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं तेलंगाना पुलिस के इस फैसले का स्वागत करता हूं और उनके साथ खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि अगर आप बालिग हैं तो बलात्कार जैसे जघन्य अपराध कर सकते हैं तो नाबालिंगों पर भी उसी तरह कार्रवाई होनी चाहिए जैसी वयस्कों पर.
क्या है पूरा केस
17 साल की पीड़िता 28 मई को एक पार्टी (Party) के बाद अपने घर (Home) लौट रही थी. उसी वक्त हैदराबाद (Hyderabad) जुबली हिल्स (Jubilee Hills) इलाके में उसके साथ सामूहिक बलात्कार (Gangrape) किया गया था. पीड़िता के पिता (Father) ने पुलिस (Police) में शिकायत (Complaint) दर्ज कराई. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे है एक वीडियो (Video) में पीड़िता एक पब (Pub) के बाहर संदिग्ध आरोपियों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: Hyderabad Gang Rape Case: मर्सिडीज गैंगरेप मामले में 6 आरोपियों में 5 नाबालिग शामिल, POCSO Act के तहत मामला दर्ज