नई दिल्ली: नोटबंदी के 32वें दिन भी कैश की किल्लत जारी है. आम लोगों को कुछ हजार रुपयों के लिए घंटो घंटों इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास नोटों की कोई कमी नहीं है. नोटबंदी के बाद से लगातार नोटों के जखीरे बरामद हो रहे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि अब जो नोट बरामद हो रहे हैं उनमें से ज्यादातर नए नोट हैं वो भी लाखों करोड़ों में. सवाल है कि क्या नए नोटों का काला खेल शुरू हो चुका है.


सूरत में 76 लाख के नए नोट, गाजियाबाद में 14 लाख के नए नोट, गुरुग्राम में 10 लाख के नए नोट, मुंबई में 72 लाख के नए नोट, इंदौर में 8 लाख के नए नोट यानी सिर्फ 24 घंटे में देश के अलग अलग शहरों से करीब पौने 2 करोड़ की कीमत के नए नोट बरामद किए गए.


सूरत में 76 लाख के नए नोट


2000 के चंद नोटों को पाने के लिए आप घंटों लाइन में लगते हैं लेकिन यहां सूरत से नोटों की इतनी गड्डियां बरामद हुई हैं कि आपके लिए सारे नोट गिनना भी मुश्किल हो जाएगा. सूरत में पुलिस ने 2000 के नए नोटों के 38 बंडल बरामद किए हैं. यानी कुल 76 लाख रुपए. कार में सवार 4 लोगों के पास से ये पूरी रकम बरामद की गई.


इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों में दीप्ति पटेल नाम की एक फैशन डिजाइनर भी शामिल है. इस महिला के साथ कार में 2 बिजनेसमैन और एक किसान भी मौजूद था. पुलिस के मुताबिक ये रकम GIDC में किसी के पास पहुंचाने के लिए ले जाई जा रही थी. पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है.


मुंबई में 72 लाख के नए नोट


मुंबई के माटुंगा में मिली इस इनोवा कार में कुल 85 लाख रुपए की नकदी पकड़ी गई. जिसमें से 72 लाख रुपए 2000 के नए नोटों में थे. आयकर विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों के संबंध कुछ नेताओं से बताए जा रहे हैं.


गाजियाबाद में 14 लाख के नए नोट


नए और पुराने नोटों का जखीरा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी बरामद किया गया है. इतने नोट हैं जिन्हें गिनने में पुलिस को घंटों लग गए.


करीब 28 लाख रुपए की इस रकम में से 14 लाख 2000 के नए नोटों में है.


नोटों की ये जखीरा कौशांबी इलाके में एक कैब से बरामद किया गया. ये रकम हापुड़ के किसी कारोबारी की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.


गुरुग्राम में 10 लाख के नए नोट


2000 के नए नोटों की 5 गड्डियां, यानी कुल 10 लाख रुपए. नए नोटों की ये खेप हरियाणा के गुरुग्राम से बरामद हुई है. यहां के सदर थाना इलाके से पुलिस ने 2 युवकों से ये रकम बरामद की है. ये दोनो युवक एक स्कूटी पर नोटों की गड्डियां लेकर जा रहे थे. पूछताछ में दोनों आरोपी नई करेंसी के बारे में कोई सही जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.


इंदौर में 8 लाख के नए नोट


इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दो लोगों के पास से 12 लाख 10 हज़ार रुपए बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक आरोपी खरगौन जिले के रहने वाले हैं वो एक बाइक पर बैग में रुपए लेकर इंदौर आ रहे थे. इनमे से एक दिनेश गुर्जर खुद को पोस्टमैन बता रहा है, उसके मुताबिक ये रकम उसके दोस्त की है. बरामद रकम में से 2000 के 400 नए नोट थे यानी 8 लाख रुपए नए नोटों में थे और बाकी की रकम 1000, 500 और 100 के नोटों में थी. इस बात की जा रही है कि इतना पैसा कहां और किसके लिए ले जाया जा रहा था.